Sandhya Sahu Suicide Case: छत्तीसगढ़ की गोल्डन गर्ल ने आखिर क्यों की आत्महत्या? संध्या साहू की मौत से उठे कई सवाल, कॉल डिटेल्स से खुलेगा राज!
Sandhya Sahu Suicide Case: छत्तीसगढ़ की गोल्डन गर्ल ने आखिर क्यों की आत्महत्या? संध्या साहू की मौत से उठे कई सवाल, कॉल डिटेल्स से खुलेगा राज!
Sandhya Sahu Suicide Case | Image Source | IBC24
- छत्तीसगढ़ की गोल्डन गर्ल संध्या साहू ने की आत्महत्या,
- वेटलिफ्टिंग की चमकती प्रतिभा ने ली अंतिम सांस,
- संध्या साहू की मौत से उठे कई सवाल,
गरियाबंद: Sandhya Sahu Suicide Case: जिले के छुरा क्षेत्र की वेटलिफ्टिंग चैंपियन, ‘गोल्डन गर्ल’ के नाम से मशहूर संध्या साहू ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। संध्या ने बेहद कम समय में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई थी और वह 13 जुलाई को पाटन में होने वाले नेशनल सेलेक्शन ट्रायल की तैयारी कर रही थी।पुलिस का कहना है कि मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मोबाइल की कॉल डिटेल्स निकलने के बाद जांच को आगे बढ़ाया जाएगा।
Sandhya Sahu Suicide Case: संध्या ने 2020 में वेटलिफ्टिंग में अपने करियर की शुरुआत की थी और पांच वर्षों में छह राज्य स्तरीय और चार राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। उसने चार स्वर्ण पदक सहित कुल छह मेडल जीतकर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया।कोच और मैनेजर के अनुसार, संध्या की प्रतिभा और आत्मविश्वास इतना मजबूत था कि उसकी मौजूदगी में कई राज्यों के खिलाड़ी प्रतिस्पर्धा से कतराते थे।
Sandhya Sahu Suicide Case: गरियाबंद के एडिशनल एसपी जितेंद्र चंद्राकर ने बताया कि मौत के सटीक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मोबाइल कॉल डिटेल्स मिलने के बाद ही लगाया जा सकेगा।संध्या की असमय मृत्यु केवल एक खिलाड़ी की नहीं बल्कि गरियाबंद जिला ही नहीं पूरे प्रदेश और देश के लिए एक होनहार प्रतिभा की क्षति है।

Facebook



