ATM हैकर गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार, ऐसे लगाते थे बैंकों को चूना

Three ATM hackers arrested with 31 ATM cards from Girayband ATM हैकर गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार, ऐसे लगाते थे बैंकों को चूना

ATM हैकर गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार, ऐसे लगाते थे बैंकों को चूना
Modified Date: July 20, 2023 / 06:26 pm IST
Published Date: July 20, 2023 6:26 pm IST

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में ATM हैकर गैंग के तीन सदस्य को गिरफ्तार किया गया है। हैकरों के पास से  31 ATM कार्ड भी बरामद किए गए हैं। बता दें कि तीनों ने मिलकर ग्रामीण बैंक से 6 लाख 50 हजार रुपए पार किए थे।

READ MORE: जिला पंचायत CEO ने खोया आपा, ग्राम पंचायत के मुखिया को खुलेआम दी ऐसी धमकी 

मिली जानकारी के अनुसार ये गैंग गरियाबंद और राजिम के ATM को निशाना बनाते थे। ये इतने शातिर थे कि पैसे निकालने के बावजूद खाते से राशि नहीं कटती थी। जब इसकी सूचना पुलिस को मिली तो मामले की गंभीरता से जांच की गई और 3 ATM हैकर को गिरफ्तार किया गया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 ⁠

 


लेखक के बारे में