CM Bhupesh GPM Visit: नहीं लैंड कर पाया CM भूपेश बघेल का हेलीकॉप्टर, सड़क मार्ग से हुए रवाना

  •  
  • Publish Date - June 19, 2023 / 05:36 PM IST,
    Updated On - June 19, 2023 / 05:39 PM IST

CM Bhupesh Baghel helicopter landing

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज गौरेला पेंड्रा मरवाही के दौरे पर रहे। वे सबसे पहले डांडजमड़ी जाने वाले थे लेकिन यहाँ उनका हेलीकॉप्टर लैंड नहीं हो पाया, (CM Bhupesh Baghel helicopter landing) जिसके बाद हेलीकॉप्टर कि लैंडिंग पेंड्रा में कराई गई। इसके बाद सीएम सड़क मार्ग से डांडजमड़ी रवाना हुए।