Chhattisgarh Bribe News: गौरेला का राजस्व निरीक्षक रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार.. बटांकन, सीमांकन और बेदखली के नाम पर 50 हजार की उगाही

जिले में इस साल यह ACB की दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले जनपद पंचायत गौरेला के लोकपाल को भी रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया था। लगातार हो रही इन कार्रवाइयों से जिले में भ्रष्टाचारियों में हड़कंप मच गया है।

Chhattisgarh Bribe News: गौरेला का राजस्व निरीक्षक रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार.. बटांकन, सीमांकन और बेदखली के नाम पर 50 हजार की उगाही

Gaurela Pendra Marwahi bribery case || Image- IBC24 News FILE

Modified Date: April 15, 2025 / 03:49 pm IST
Published Date: April 15, 2025 3:46 pm IST
HIGHLIGHTS
  • गौरेला तहसील के राजस्व निरीक्षक को 50 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया।
  • शिकायतकर्ता की सूचना पर ACB ने सुनियोजित योजना बनाकर की कार्रवाई।
  • जिले में इस साल ACB की यह दूसरी बड़ी भ्रष्टाचार विरोधी कार्रवाई है।

Gaurela Pendra Marwahi bribery case : गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए गौरेला तहसील के राजस्व निरीक्षक संतोष चंद्र सेन को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

Read Also: Hathras Road Accident: पलक झपकते ही बुझ गए एक ही घर के दो चिराग, दर्दनाक हादसे में दो भाइयों समेत तीन लोगों की मौत से मचा हड़कंप 

मिली जानकारी के अनुसार, गौरेला के ग्राम आंदुल निवासी रंजीत राठौर ने ACB को शिकायत दी थी कि राजस्व निरीक्षक उससे जमीन के सीमांकन, बटांकन और बेदखली संबंधी कार्यों के बदले 50 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। शिकायत के बाद ACB की टीम ने एक सुनियोजित योजना के तहत निरीक्षक को रिश्वत लेते हुए धर दबोचा।

 ⁠

Gaurela Pendra Marwahi bribery case : राजस्व निरीक्षक संतोष चंद्र सेन को जैसे ही शिकायतकर्ता से रिश्वत की रकम लेते हुए पकड़ा गया, ACB ने उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल ACB की टीम मामले की विस्तृत जांच में जुटी हुई है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Read Also: राहुल गांधी और खरगे से मिले तेजस्वी यादव, गठबंधन और बिहार सीएम के फेस को लेकर चर्चा!

गौरतलब है कि जिले में इस साल यह ACB की दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले जनपद पंचायत गौरेला के लोकपाल को भी रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया था। लगातार हो रही इन कार्रवाइयों से जिले में भ्रष्टाचारियों में हड़कंप मच गया है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown