Gaurela Pendra Marwahi bribery case || Image- IBC24 News FILE
Gaurela Pendra Marwahi bribery case : गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए गौरेला तहसील के राजस्व निरीक्षक संतोष चंद्र सेन को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, गौरेला के ग्राम आंदुल निवासी रंजीत राठौर ने ACB को शिकायत दी थी कि राजस्व निरीक्षक उससे जमीन के सीमांकन, बटांकन और बेदखली संबंधी कार्यों के बदले 50 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। शिकायत के बाद ACB की टीम ने एक सुनियोजित योजना के तहत निरीक्षक को रिश्वत लेते हुए धर दबोचा।
Gaurela Pendra Marwahi bribery case : राजस्व निरीक्षक संतोष चंद्र सेन को जैसे ही शिकायतकर्ता से रिश्वत की रकम लेते हुए पकड़ा गया, ACB ने उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल ACB की टीम मामले की विस्तृत जांच में जुटी हुई है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Read Also: राहुल गांधी और खरगे से मिले तेजस्वी यादव, गठबंधन और बिहार सीएम के फेस को लेकर चर्चा!
गौरतलब है कि जिले में इस साल यह ACB की दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले जनपद पंचायत गौरेला के लोकपाल को भी रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया था। लगातार हो रही इन कार्रवाइयों से जिले में भ्रष्टाचारियों में हड़कंप मच गया है।