नेता प्रतिपक्ष ने जोड़ लिए हाथ, बोले ‘मोदी पर कुछ नहीं बोलूंगा..ये बात उनके भक्तों को बता दीजिए’

charandas mahant on pm modi: गौरेला पहुंचे चरण दास महंत ने आज मीडिया के सवालों के जवाब में मीडिया के सामने ही हाथ जोड़ते हुए कहा कि मैं अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के बारे में कुछ भी नहीं बोलना चाहता और यह बात उनके परिवार वालों, मुख्यमंत्री, भक्तों और मंन्त्रिमंडल को बता दीजिए।

नेता प्रतिपक्ष ने जोड़ लिए हाथ, बोले ‘मोदी पर कुछ नहीं बोलूंगा..ये बात उनके भक्तों को बता दीजिए’

charandas mahant on pm modi

Modified Date: April 10, 2024 / 06:29 pm IST
Published Date: April 10, 2024 6:29 pm IST

charandas mahant on pm modi:  पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने आखिरकार अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कुछ भी बोलने से तौबा कर लिया है। गौरेला पहुंचे चरण दास महंत ने आज मीडिया के सवालों के जवाब में मीडिया के सामने ही हाथ जोड़ते हुए कहा कि मैं अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के बारे में कुछ भी नहीं बोलना चाहता और यह बात उनके परिवार वालों, मुख्यमंत्री, भक्तों और मंन्त्रिमंडल को बता दीजिए।

read more: आईआईएम अहमदाबाद विश्व के प्रमुख 25 संस्थानों में, जेएनयू देश का शीर्ष विवि : क्यूएस रैंकिंग

इस प्रकार लगातार विवादों में चल रहे चरण दास महंत ने आखिरकार हाथ जोड़कर मीडिया के सामने ही नरेंद्र मोदी के बारे में कुछ भी कहने से बचते हुए दिखाई दिए। दरअसल इसके पहले चरण दास महंत का मोदी को लाठी मारकर मूड तोड़ने वाले आदमी चाहिए और मोदी डिफाल्टर आदमी है जैसे बयान सामने आए थे और इसे लेकर चरण दास महंत की जमकर किरकिरी हो रही थी। वहीं राजनांदगांव में उनके खिलाफ एक एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है।

 ⁠

read more: कंधमाल में मतदान को बढ़ावा देने के लिए बनाए गए सेल्फी प्वाइंट


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com