Pendra News: बारिश में बहा नेशनल हाईवे का पुल, फिर ठप हुआ अमरकंटक जाने वाला मार्ग, बड़ी संख्या में श्रद्धालु फंसे

Pendra News: बारिश में बहा नेशनल हाईवे का पुल, फिर ठप हुआ अमरकंटक जाने वाला मार्ग, बड़ी संख्या में श्रद्धालु फंसे

  • Reported By: Sharad Agrawal

    ,
  •  
  • Publish Date - July 24, 2025 / 10:52 AM IST,
    Updated On - July 24, 2025 / 11:08 AM IST

Pendra News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • पेंड्रा में भारी बारिश का कहर,
  • कौहा नाला के दो पुल बह गए,
  • अमरकंटक मार्ग ठप, 

पेंड्रा: Pendra News:  छत्तीसगढ़ के पेंड्रा इलाके में भारी बारिश के कारण नेशनल हाईवे पर आवागमन बंद हो गया है। खासकर केवची और पीपरखुटी के बीच कौहा नाला में बने दोनों डायवर्शन पुल बह गए हैं। इस कारण पेंड्रा-केवची-अमरकंटक और अमरकंटक-केवची-बिलासपुर मुख्य मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है।

Read More : महिला से मिलने घर गया था एसआई, बंधक बनाकर महिलाओं ने की जमकर पिटाई, वीडियो हुआ वायरल

श्रद्धालु रास्ते में फंसे

Pendra News:  अमरकंटक से दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालु केवची में फंस गए हैं। वर्तमान में श्रद्धालुओं और यात्रियों के पास अचानकमार टाइगर रिजर्व वाला रास्ता बचता है लेकिन इस मार्ग पर आवागमन प्रतिबंधित है। प्रशासन और संबंधित अधिकारी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और मार्ग को जल्द से जल्द बहाल करने का प्रयास कर रहे हैं। केवची और पीपरखुटी के बीच कौहा नाला में पुलों के बह जाने से आवागमन पूरी तरह से ठप है। अमरकंटक से दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालु केवची में फंस गए हैं।

Read More : राजधानी में देर रात युवतियों का हंगामा, नालंदा परिसर में युवक-युवतियों के बीच सरेआम मारपीट, जान से मारने की भी धमकी

अमरकंटक जाने वाला NH बंद

Pendra News:  अचानकमार टाइगर रिजर्व वाला रास्ता एक विकल्प है लेकिन इस पर आवागमन प्रतिबंधित है। वहीं इसके पहले भी इस जगह पर बारिश की शुरुआती दौर में ही डायवर्सन पुल बह गया था और आवागमन भी बंद हो गया था। इसमें नेशनल हाईवे के ठेकेदार और नेशनल हाईवे अधिकारियों इंजीनियर और एसडीओ की लापरवाही की बात भी सामने आ रही है जिन्होंने बारिश के मद्देनजर भी सड़क बनाने के पहले कोई वैकल्पिक मार्ग का निर्माण नहीं किया और अब बार-बार इसी इलाके में आवागमन बंद हो रहा है। वही बिलासपुर से अमरकंटक जाने के लिए अब लोगों को काफी लंबा सफर तय करना पड़ेगा।

"पेंड्रा हाईवे बंद" कब से बंद है और क्या कोई वैकल्पिक रास्ता उपलब्ध है?

पेंड्रा-केवची-अमरकंटक हाईवे "भारी बारिश" के चलते कौहा नाला पर बने डायवर्शन पुल बहने से फिलहाल पूरी तरह बंद है। वर्तमान में अचानकमार टाइगर रिजर्व वाला रास्ता एकमात्र विकल्प है, लेकिन इस पर भी आवागमन प्रतिबंधित है।

क्या "अमरकंटक दर्शन" के लिए जा रहे श्रद्धालुओं को रास्ता मिल पा रहा है?

नहीं, "अमरकंटक दर्शन" से लौट रहे कई श्रद्धालु केवची में फंसे हुए हैं क्योंकि मुख्य मार्ग अवरुद्ध हो चुका है और वैकल्पिक रास्ता भी प्रतिबंधित है।

"नेशनल हाईवे डायवर्शन पुल" क्यों बह गए?

लगातार भारी बारिश और खराब निर्माण प्रबंधन के चलते डायवर्शन पुल बह गए हैं। पूर्व में भी यही स्थिति हो चुकी है लेकिन सुरक्षित वैकल्पिक मार्ग नहीं बनाया गया था।

"पेंड्रा से बिलासपुर या अमरकंटक" जाने के लिए अब कौन सा मार्ग सबसे उपयुक्त है?

फिलहाल कोई सीधा वैकल्पिक मार्ग नहीं है। लोगों को लंबा रास्ता अपनाना पड़ेगा जो समय और दूरी दोनों में ज्यादा है।

क्या "हाईवे चालू" होने की कोई अनुमानित तारीख है?

प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और मरम्मत कार्य शुरू हो चुका है, लेकिन "हाईवे चालू" होने की सटीक तारीख अभी घोषित नहीं की गई है।