Pendra Woman Viral Video: पति की मौत के बाद गैर मर्द संग विधवा महिला फरार, लौटते ही अर्धनग्न कर पूरे गांव में घुमाया, VIDEO देख कांप उठे लोग
Pendra Woman Viral Video: छत्तीसगढ़ के पेंड्रा जिले से हैरान करदेने वाली खबर सामने आ रही है। खोडरी चौकी क्षेत्र के रानीझाप गांव में एक गंभीर और सनसनीखेज घटना सामने आई है।
pendra news/ image source: IBC24
- विधवा महिला को अर्ध नग्न घुमाया गया
- शादीशुदा पुरुष के साथ भागी महिला
- परिजनों ने घटना को दिया अंजाम
पेंड्रा: छत्तीसगढ़ के पेंड्रा जिले से हैरान करदेने वाली खबर सामने आ रही है। खोडरी चौकी क्षेत्र के रानीझाप गांव में एक गंभीर और सनसनीखेज घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, एक विधवा महिला को कथित तौर पर अर्ध नग्न कर गांव में घुमाया गया। यह घटना तब हुई जब महिला शादीशुदा एक पुरुष के साथ भागी थी।
पेंड्रा: विधवा महिला को अर्ध नग्न कर गांव में घुमाया, विधवा महिला शादीशुदा शख्स के साथ भागी थी #Chhattisgarh #CGNews #Pendra #CrimeNews @CG_Police
— IBC24 News (@IBC24News) January 25, 2026
Pendra Woman Viral Video: विधवा महिला को अर्ध नग्न घुमाया गया
दरअसल, पेंड्रा के रानीझाप गांव में एक विधवा महिला को निर्वस्त्र कर पीटा गया। महिला लगभग तीन महीने पहले एक शादीशुदा व्यक्ति के साथ भाग गई थी। गांव लौटने पर उस व्यक्ति के परिजनों ने महिला के साथ यह बर्ताव किया। ग्रामीणों और महिला के परिजनों ने उसे बचाया और पुलिस को सूचना दी। यह घटना खोडरी चौकी अंतर्गत ग्राम रानीझाप में शनिवार सुबह करीब 10 बजे हुई। 35 वर्षीय पीड़ित महिला लगभग एक साल पहले अपने पति के निधन के बाद विधवा हो गई थी।
Pendra Viral Video: शादीशुदा पुरुष के साथ भागी महिला
उसका गांव के ही 35 वर्षीय शादीशुदा व्यक्ति हरि प्रसाद राठौर से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों 29 अक्टूबर को घर से भाग गए थे और मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के ग्राम मालाचुवा में रह रहे थे। शुक्रवार को जब वे गांव वापस लौटे, तो विवाद की स्थिति बन गई। इसके बाद महिला और हरि प्रसाद के परिजन खोडरी चौकी पहुंचे थे। चौकी में महिला ने हरि प्रसाद के साथ रहने की इच्छा जताई, जिसके बाद सभी अपने गांव रानीझाप लौट आए।
Pendra News: पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी
शुक्रवार रात को हरि प्रसाद और महिला को गांव के भुल्लन गोंड़ ने अपने घर में शरण दी थी। शनिवार सुबह करीब 10 बजे हरि प्रसाद की पत्नी सरोज राठौर, भाई मनोज और यशोदा राठौर सहित अन्य लोग इकट्ठा हुए। उन्होंने महिला को पीटना शुरू कर दिया, उसे निर्वस्त्र किया और पूरे गांव में घुमाया। हमलावरों ने महिला पर गोबर भी पोता और उसे पीटते हुए गांव के मुख्य मार्ग पर स्थित काली मंदिर तक ले गए। इसके बाद पीड़ित महिला के परिजनों और ग्रामीणों, जिनमें अमर सिंह धुर्वे और दशरथ विश्वकर्मा शामिल थे, ने उसे बचाया। उन्होंने महिला को कपड़े पहनाए और पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस गांव पहुंची और घायल महिला को अपने साथ ले गई। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
इन्हें भी पढ़ें :-
- Today Live Breaking News 25th January 2026: गणतंत्र दिवस से पहले PM मोदी आज करेंगे ‘मन की बात’, सुबह 11 बजे प्रसारित होगा 130वां एपिसोड
- Petrol Diesel Price 25 January 2026: 10.28 रुपए सस्ता हुआ पेट्रोल, डीजल की कीमतों में भी आई भारी गिरावट, 26 जनवरी से पहले आम जनता की हो गई बल्ले-बल्ले
- PM Modi Mann Ki Baat: PM मोदी आज करेंगे ‘मन की बात’, सुबह 11 बजे प्रसारित होगा 130वां एपिसोड, गणतंत्र दिवस से पहले देश के लिए बड़ा संदेश


Facebook


