Telescope View Of The Sky : टिमटिमाते तारे और सौर मंडल के ग्रह… रात को राजमेरगढ़ की ऊंची पर्वत चोटी से आसमान में दिखा अद्भुत नजारा

टिमटिमाते तारे और सौर मंडल के ग्रह... Telescope View Of The Sky : Twinkling stars and planets of the solar system... Amazing view seen

Telescope View Of The Sky : टिमटिमाते तारे और सौर मंडल के ग्रह… रात को राजमेरगढ़ की ऊंची पर्वत चोटी से आसमान में दिखा अद्भुत नजारा

Telescope View Of The Sky | Image Source | IBC24

Modified Date: March 2, 2025 / 12:26 pm IST
Published Date: March 2, 2025 12:24 pm IST
HIGHLIGHTS
  • विशेष आकाश दर्शन कार्यक्रम का आयोजन,
  • राजमेरगढ़ की ऊंची पर्वत चोटी पर किया आयोजन,
  • सौर मंडल और नक्षत्रों की दी जानकारी,

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही : Pendra News :  जिले की सबसे ऊंची पर्वत चोटी राजमेरगढ़ में एक विशेष आकाश दर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसमें रायपुर से आए खगोल वैज्ञानिकों ने प्रतिभागियों को खगोलीय पिंडों की विस्तृत जानकारी दी। Telescope View Of The Sky

Read More : Raipur Girl Death CCTV Video : ऐश्वर्या एम्पायर बिल्डिंग में 12 साल की बच्ची की 11वें माले से गिरकर दर्दनाक मौत, CCTV फुटेज आया सामने

Telescope View Of The Sky : खगोल विशेषज्ञ पी.सी. रथ और अजय भोई ने 10 इंच के न्यूटोनियन रिफ्लेक्टर टेलीस्कोप के माध्यम से प्रतिभागियों को शुक्र ग्रह का अवलोकन कराया। इसके अलावा, उन्होंने रात के आकाश में सबसे तेज चमकने वाले तारे साइरस की पहचान करवाई और यह स्पष्ट किया कि ध्रुव तारा सबसे चमकीला तारा नहीं होता। विशेषज्ञ देवल सिंह बघेल ने एक्स-रे, गामा किरणों और पराबैगनी किरणों की वैज्ञानिक विशेषताओं को समझाया। उन्होंने यह भी बताया कि तारे टिमटिमाते हैं, जबकि ग्रह नहीं, जिससे ग्रहों और तारों के बीच के अंतर को स्पष्ट किया गया।

 ⁠

Read More : Ind vs NZ dream11 team prediction today : भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच से पहले यहां देखें बेस्ट ड्रीम 11 टीम, ये खिलाड़ी आपको बना सकते है करोड़पति ?

Telescope View Of The Sky : प्रतिभागियों को बताया गया कि सौर मंडल के पांच सदस्य – बुध, शुक्र, मंगल, बृहस्पति और शनि को खुली आंखों से देखा जा सकता है। इसके साथ ही, खगोल वैज्ञानिकों ने तारों को जोड़कर विभिन्न राशियों जैसे सिंह, कन्या और धनु की आकृतियों को समझाया। मघा और रोहिणी नक्षत्रों का भी प्रत्यक्ष अवलोकन कराया गया।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।