मरवाही: Elephant attack in Marwahi , मरवाही में एक हाथी के उत्पात से पूरे खेत्र में चिंता की लहर दौड़ गई है। बताया जा रहा है कि मरवाही वन मंडल में हाथियों का दल पिछले कुछ दिनों से लगातार आतंक मचा रहा है। पिछले 24 घंटे में एक हाथी ने कई घरों को तोड़ दिया है और फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है। हाथी के आतंक से भयभीत गांव के लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भाग रहे हैं।
हाथी के उत्पात की घटना के बाद से वन विभाग की टीम हाथियों की मूवमेंट पर निगरानी रख रही है और ग्रामीणों को सतर्क किया जा रहा है ताकि किसी भी तरह की जनहानि को टाला जा सके। हाथियों के दल में शामिल वयस्क नर हाथी अपने साथी से बिछुड़ गया है, जिससे वह गुस्से में है और उत्पात मचा रहा है। वन विभाग ने हाथियों की गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए टीमों का गठन किया है।
वहीं वन विभाग के द्वारा ग्रामीणों को हाथियों के करीब जाने से रोकने के लिए मुनादी की जा रही है। वन विभाग की डीएफओ ग्रीष्मी चाँद ने कहा है कि प्रभावित किसानों को शासन के नियमानुसार मुआवजा प्रदान किया जाएगा। ग्रामीणों को हाथियों के पास नहीं जाने की सलाह दी जा रही है। हाथियों की गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। ग्रामीणों को सतर्क किया जा रहा है ताकि किसी भी तरह की जनहानि को टाला जा सके।
इधर रामानुजगंज वन परिक्षेत्र में दल से बिछड़े एक हाथी की मौत हो गई है। यह हाथी कल रात झारखंड से भटककर गम्हरिया गांव के जंगल में पहुंचा था। आज सुबह उसकी मौत की सूचना मिलते ही वन विभाग में हड़कंप मच गया। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। डीएफओ की मौजूदगी में डॉक्टरों का पैनल मृत हाथी का पोस्टमार्टम कर रहा है ताकि मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके। फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि हाथी की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई है या किसी अन्य वजह से। गांव में हाथी की मौत की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। स्थिति को नियंत्रित करने और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शांतिपूर्वक पूरी कराने के लिए वन अमला मौके पर तैनात है।