किसी भी वक्त हो सकती है मौत… सच हुई ये कहावत, साड़ी खरीदने पहुंची महिला ने दुकान में तोड़ा दम

woman died in shop : आज बीच बाजार में उस वक्त कोहराम मच गया जबकि यहां साड़ी खरीदने आई एक महिला की एकाएक साड़ी खरीदते समय मौत हो गई।

किसी भी वक्त हो सकती है मौत… सच हुई ये कहावत, साड़ी खरीदने पहुंची महिला ने दुकान में तोड़ा दम

The city president of Mallanwa, Uttar Pradesh, died in a car collision with a container.

Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 pm IST
Published Date: August 26, 2022 9:17 pm IST

पेंड्रा : woman died in shop : आज बीच बाजार में उस वक्त कोहराम मच गया जबकि यहां साड़ी खरीदने आई एक महिला की एकाएक साड़ी खरीदते समय मौत हो गई। दरअसल पेंड्रा के दुर्गा चौक में स्थित गुप्ता क्लॉथ स्टोर में अडभार की रहने वाली एक महिला अग्नि बाई यादव अपनी नतिनी के साथ साड़ी खरीदने के लिए पहुंची थी।

यह भी पढ़े : एक्ट्रेस मथीरा का सेक्सी लुक्स और फिगर देख कर आप भी हो जाएंगे फिदा, पाकिस्तान में बुलाते हैं एंजेलिना जोली 

woman died in shop :  महिला में दूकानदार को साड़ी दिखाने के लिए बोला ही था कि इतने में इसको उनकी तबीयत बिगड़ी और वह गिर गई और उसकी तत्काल मौत हो गई। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। वहीं महिला की मौत की सूचना बाजार में आग की तरह फैली और दूकानदार की सुचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।

 ⁠

यह भी पढ़े : बाजार में धमाल मचाने आ रहा है Vivo का नया Vivo X Fold S फोल्डेबल फोन, लॉन्च से पहले फीचर्स और कीमत जानें यहां 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.