किसी भी वक्त हो सकती है मौत… सच हुई ये कहावत, साड़ी खरीदने पहुंची महिला ने दुकान में तोड़ा दम
woman died in shop : आज बीच बाजार में उस वक्त कोहराम मच गया जबकि यहां साड़ी खरीदने आई एक महिला की एकाएक साड़ी खरीदते समय मौत हो गई।
The city president of Mallanwa, Uttar Pradesh, died in a car collision with a container.
पेंड्रा : woman died in shop : आज बीच बाजार में उस वक्त कोहराम मच गया जबकि यहां साड़ी खरीदने आई एक महिला की एकाएक साड़ी खरीदते समय मौत हो गई। दरअसल पेंड्रा के दुर्गा चौक में स्थित गुप्ता क्लॉथ स्टोर में अडभार की रहने वाली एक महिला अग्नि बाई यादव अपनी नतिनी के साथ साड़ी खरीदने के लिए पहुंची थी।
woman died in shop : महिला में दूकानदार को साड़ी दिखाने के लिए बोला ही था कि इतने में इसको उनकी तबीयत बिगड़ी और वह गिर गई और उसकी तत्काल मौत हो गई। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। वहीं महिला की मौत की सूचना बाजार में आग की तरह फैली और दूकानदार की सुचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।

Facebook



