गिरिराज सिंह ने भूपेश ‘कका’ को ‘खाखा’ बताया, सीएम ने कहा यह छत्तीसगढ़ की जनता का अपमान

CM भूपेश बघेल ने कहा गिरिराज सिंह ने छत्तीसगढ़ की जनता का अपमान किया है। राज्य की जनता प्रेम से मुझे कका कहती है। मैंने तो जनता से नहीं कहा मुझे कका कहे

गिरिराज सिंह ने भूपेश ‘कका’ को ‘खाखा’ बताया, सीएम ने कहा यह छत्तीसगढ़ की जनता का अपमान
Modified Date: June 9, 2023 / 10:19 pm IST
Published Date: June 9, 2023 10:18 pm IST

Giriraj Singh called Bhupesh ‘Kaka’ : रायपुर। बस्तर दौरे पर आए भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कका को खा-खा कहा था। इस पर CM भूपेश बघेल ने कहा गिरिराज सिंह ने छत्तीसगढ़ की जनता का अपमान किया है। राज्य की जनता प्रेम से मुझे कका कहती है। मैंने तो जनता से नहीं कहा मुझे कका कहे। रमन सिंह के सिर्फ पाटन और दुर्ग में विकास वाले बयान पर CM भूपेश बघेल ने कहा विकास कार्य पूरे प्रदेश में हुआ है। बस्तर, सरगुजा और कवर्धा में भी विकास देख लें। रमन सिंह प्रदेश का दौरा करते नहीं, बयान देते हैं। रमन अपने दम पर एक सभा तक नहीं कर सके। वहीं कनाडा में इंदिरा गांधी की मौत का जश्न मनाए जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा यह देश की पूर्व प्रधानमंत्री से जुड़ा विषय है। भारत सरकार को इस पर आपत्ति करना चाहिए। कनाडा राष्ट्राध्यक्ष को भी जानकारी देनी चाहिए।

बता दें कि गिरिराज सिंह ने कहा थाकि छत्तीसगढ़ में किसे कका कहते हैं भूपेश बघेल को ये कका नहीं है यदि कका होते तो आदिवासियों का, गरीबों का हक नहीं मारते, ये कका नहीं खाखा हैं, ये गरीबों का पैसा खाने वाले हैं।

गौरतलब है छत्तीसगढ़ में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसे देखते हुए बस्तर में नेताओं और मंत्रियों का दौरा लगातार होने लगा है। इसी कडी में शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह दंतेवाडा पहुंचे। यहां सबसे पहले उन्होने मां दंतेश्वरी का दर्शन किया। मंदिर परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। दंतेश्वरी दर्शन के बाद गिरीराज सिंह ने जिला कार्यालय में अफसरों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होने केंद्र की योजनाओं की जानकारी अफसरों से ली। उन्होने अफसरों से जाना कि केंद्र की योजनाओं का किस तरह से बस्तर में क्रियान्वयन किया जा रहा है, इसमें क्या दिक्कतें आ रही हैं। इसके बाद उन्होने केंद्र की योजनाओं के लाभार्थियों से भी मुलाकात की। उन्होने किसान सम्मान निधि और फसल बीमा योजना के लाभार्थी किसान व स्व सहायता समूह की बहनो से मुलाकात किया तथा हितग्राहियों से सीधा संवाद करते हुए योजनाओं की वर्तमान स्थिति जानकारी ली। इसके बाद गिरीराज ने एजुकेशन सिटी जावंगा का अवलोकन किया और छात्रों से चर्चा कर शिक्षा के क्षेत्र की स्थिति की जानकारी ली।

 ⁠

read more: सीएम बघेल ने कवर्धा कलेक्टर कार्यालय परिसर में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण किया 

read more: नवपंचम राजयोग: 30 जून तक इन 4 राशि वालों पर होगी शनि-शुक्र की मेहरबानी, नहीं रहेगी धन की कमी


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com