Holi Special Trains in CG: होली पर घर जाना हुआ आसान, छत्तीसगढ़ से होकर गुजरेगी ये 4 स्पेशल ट्रेन, जानें कब-कब?
होली पर घर जाना हुआ आसान, छत्तीसगढ़ से होकर गुजरेगी ये 4 स्पेशल ट्रेन, Going home on Holi has become easier, these 4 special trains will pass through Chhattisgarh
Holi Special Trains in CG | Photo Credit: IBC24 File Image
रायपुरः Holi Special Trains in CG होली पर छत्तीसगढ़ से अपने घर जाने की तैयारी कर रहे बिहार वालों को रेलवे ने एक बड़ी सौगात दी है। रेलवे ने छत्तीसगढ़ रूट पर 4 होली स्पेशल ट्रेन चलाने की सौगात दी है। ये ट्रेन गोंदिया से छपरा और पटना के बीच चलेंगी। ये स्पेशल ट्रेनें 11 मार्च से चलने लगेंगी। क्योंकि 13 मार्च को होलिका दहन है और 14 मार्च को रंगोत्सव मनेगा। इससे पहले लोगों में अपने पैतृक गांव और शहरों में पहुंचने की होड़ रहेगी।
Read More : MP News: दूसरा ट्रायल रन में यूनियन कार्बाइड के कचरे को जलाना शुरू
Holi Special Trains in CG रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक यह ट्रेन 11, 12, 13 और 14 मार्च को चलेगी। गोंदिया से छपरा और पटना के बीच 2-2 ट्रेनें चलेगी। छपरा की ट्रेन गोंदिया से दुर्ग, रायपुर, उसलापुर, पेंड्रा रोड होते जाएगी। वहीं पटना जाने वाली ट्रेन दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, जांजगीर चांपा, रायगढ़ से गुजरेगी।
रायपुर, बिलासपुर होकर चलेंगी ये ट्रेनें
- ट्रेन नंबर 08863/08864 गोंदिया-छपरा-गोंदिया एक फेरे के लिए।’
- ट्रेन नंबर 08895/08896 गोंदिया-छपरा-गोंदिया एकफेरे के लिए।
- 08897/08898 गोंदिया-पटना-गोंदिया दो फेरे के लिए।

Facebook



