रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, इस रूट पर चलने वाली ये ट्रेनें हुई बहाल, देखें नाम

Good news for railway passengers, these trains running on this route were restored, see name

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी,  इस रूट पर चलने वाली ये ट्रेनें हुई बहाल, देखें नाम

Printing Press of Railways :

Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 pm IST
Published Date: September 26, 2022 9:36 pm IST

canceled trains going to restart soon in railway order: बिलासपुर;रेलवे ने लिया बड़ा फैसला, बिलासपुर से होकर जाने वाली तीन रद्द ट्रेनें को रेल प्रशासन ने नान-इंटरलाकिंग वर्क के कारण रिस्टोर करने का फैसला लिया गया है ।जिसके चलते गाड़ी संख्या 18477/18478 पूरी- योगनगरी ऋषिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12905 पोरबंदर-शालीमार द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस के साथ 22905 ओखा–शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन को रेलवे ने रिस्टोर करने का फैसला लिया है। त्योहार सीजन को देखते हुए रेलवे ने ये फैसला लिया है। इसके साथ ही आपको बता दें कि गाड़ी संख्या 18204 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है। जो कि 16 सितम्बर से 03 अक्टूम्बर तक नहीं चलेंगी।

यह भी पढ़े: आलिया के इस आदत की वजह से रातभर नहीं सो पाते रणबीर कपूर, रात में करती है ये काम! शादी के बाद झेलना पड़ रहा है ये सब कुछ

 ⁠

लेखक के बारे में