GOVT Will Cut more than 2 Lakh Trees for Parsa Coal Block Extension

शुरू हुई परसा कोल ब्लॉक के एक्सटेंशन के लिए पेड़ों के सर्वे और कटाई, दो लाख पेड़ों को काटे जाने की आशंका

शुरू हुई परसा कोल ब्लॉक के एक्सटेंशन के लिए पेड़ों के सर्वे और कटाई! GOVT Will Cut more than 2 Lakh Trees for Parsa Coal Block Extension

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : April 30, 2022/11:42 pm IST

सरगुजा: Parsa Coal Block Extension जिले के उदयपुर ब्लाक में परसा कोल ब्लॉक के एक्सटेंशन को लेकर पर्यावरण की अनुमति मिलने के बाद अब जंगल के पेड़ों के सर्वे और कटाई का काम शुरू हो गया है। इस इलाके में करीब दो लाख से ज्यादा पेड़ों के कांटे जाने की आशंका है जिसे देखते हुए जहां एक तरफ वन विभाग ने पेड़ों के सर्वे का काम शुरू कर दिया है, तो कई स्थानों पर पेड़ों की कटाई भी शुरु हो गई है।

Read More: जिंदा पैराबम से खेलते नजर आए आंगनबाड़ी के बच्चे, मासूमों के हाथ में बम देखकर उड़े कार्यकर्ता के होश

Parsa Coal Block Extension वहीं दूसरी तरफ लगातार खदान का विरोध कर रहे ग्रामीणों ने पेड़ कटाई का विरोध तो किया ही है साथ ही साथ चिपको आंदोलन कर लगातार विरोध भी जाता रहे हैं और जंगल में डेरा जमा लिया है।

Read More: ‘धोखे से एक बार जीत गई है तो मुंगेरी लाल जैसी बन गई है कांग्रेस की स्थिति’: प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा

आपको बता दें कि खदान विस्तार के लिए 841 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित की जाएगी जहा 5 मिलियन टन कोयला प्रति वर्ष उत्खनन करने की तैयारी की गई है। साथ ही यह वही इलाका है जिस इलाके से लगकर एलीफेंट कॉरिडोर बनाया जाना है ऐसे में खदान के खुल जाने से एलीफेंट कॉरिडोर जैसे बड़े प्रोजेक्ट को भी झटका लग सकता है।

Read More: जुलूस, धरना और प्रदर्शन के लिए लेनी होगी प्रशासन से अनुमति, विष्णुदेव साय ने इसे बाताया अभिव्यक्ति की आजादी का हनन