Vishnu Cabinet will visit Ram Lalla
रायपुर: Vishnu Cabinet will visit Ram Lalla मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज राजधानी के रेल्वे स्टेशन से अयोध्या स्पेशल गाड़ी को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस आस्था ट्रेन से छतीसगढ़ के लगभग साढ़े 13 सौ राम भक्त राम लला के दर्शनों के लिए रवाना हुए। इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ सांसद सुनील सोनी, विधायक सर्वश्री कौशिक, राजेश मूणत, ख़ुशवंत साहेब, अनुज शर्मा भी मौजूद थे।
Vishnu Cabinet will visit Ram Lalla सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि वे अपने सभी मंत्रियों के साथ रामलला के दर्शन के लिए मार्च में अयोध्या जाएंगे । आज रायपुर से आस्था स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद साय मे कहा कि अभी विधानसभा चल रही है इसलिए हम लोग मार्च में पूरे मंत्रिमंडल के साथ जाएंगे। कांग्रेस के न जाने पर कहा कि उनको विपक्ष का धर्म निभाना है।