Raipur News: रोटरी क्लब ऑफ रायपुर कॉस्मो और हेरिटेज हॉस्पिटल की शानदार पहल, आयोजित किया सर्वाइकल कैंसर रोकथाम शिविर, कई लोगों ने लिया लाभ

रोटरी क्लब ऑफ रायपुर कॉस्मो और हेरिटेज हॉस्पिटल की शानदार पहल, Great initiative by Rotary Club of Raipur Cosmo and Heritage Hospital

Raipur News: रोटरी क्लब ऑफ रायपुर कॉस्मो और हेरिटेज हॉस्पिटल की शानदार पहल, आयोजित किया सर्वाइकल कैंसर रोकथाम शिविर, कई लोगों ने लिया लाभ
Modified Date: November 23, 2025 / 12:04 am IST
Published Date: November 22, 2025 9:05 pm IST

रायपुर। Raipur News: रोटरी क्लब ऑफ रायपुर कॉस्मो की “दिवास” पहल और हेरिटेज हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को सर्वाइकल कैंसर रोकथाम के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। “Each One, Vaccinate One” थीम पर आधारित यह कैंप कचना स्थित हेरिटेज हॉस्पिटल में आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लेकर परीक्षण और टीकाकरण करवाया।

Raipur News: इस स्वास्थ्य शिविर का उद्देश्य सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ इसकी रोकथाम के लिए आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं लोगों तक पहुंचाना था। कैंप में आए लोगों ने टीकाकरण का भी लाभ लिया। वहीं, सर्वाइकल कैंसर की शुरुआती पहचान के लिए पैप स्मीयर टेस्ट भी किया गया, जिससे प्रारंभिक अवस्था में कैंसर का पता लगाकर समय पर उपचार संभव हो सके।

 ⁠

शिविर के सफल संचालन में रोटरी क्लब ऑफ रायपुर कॉस्मो और हेरिटेज हॉस्पिटल के पदाधिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। रोटरी क्लब की ओर से अध्यक्ष डॉ. गीता अग्रवाल और डॉ. रुचि रूपरेला, सभापति अंकिता फरमानिया तथा सचिव अस्मित मक्कड़ उपस्थित रहीं। वहीं, हेरिटेज हॉस्पिटल की ओर से संचालक डॉ. किशोर झा और सचिव डॉ. संजय पांडे ने आयोजन में सहयोग प्रदान किया। आयोजकों ने भविष्य में भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रम और आयोजित करने की बात कही है।

इन्हे भी पढ़ें:


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।