Raipur Breaking News: प्रधान आरक्षक ने की आत्महत्या, पुलिस लाइन में फंदे से लटका मिला शव

Raipur Breaking News: रायपुर पुलिस लाइन के सामुदायिक भवन के बाहर प्रधान आरक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

  •  
  • Publish Date - September 3, 2025 / 01:09 PM IST,
    Updated On - September 3, 2025 / 01:09 PM IST

Building Collapses in Gujarat/Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • रायपुर में प्रधान आरक्षक ने की आत्महत्या।
  • पुलिस लाइन सामुदायिक भवन के बाहर फांसी के फंदे से लटका मिला शव।
  • कोतवाली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शुरू की जांच।

रायपुर: Raipur Breaking News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी और हैरान कर देने वाली खबर निकलकर सामने आई है। यहां एक प्रधान आरक्षक ने आत्महत्या कर ली है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं प्रधान आरक्षक के द्वारा आत्महत्या करने की खबर मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और प्रधान आरक्षक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रधान आरक्षक ने आत्महत्या क्यों की है पुलिस इस बात की जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें: Naxalites Surrender In Sukma: पुलिस और CRPF को मिली बड़ी सफलता, 33 लाख के ईनामी सहित 20 नक्सलियों ने किया सरेंडर 

पुलिस ने शुरू की जांच

Raipur Breaking News: मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन का है। यहां पुलिस लाइन के सामुदायिक भवन के बाहर प्रधान आरक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। प्रधान आरक्षक की पहचान रामआश्रा पोर्ते के रूप में हुई है। मृतक प्रधान आरक्षक एमटीपी शाखा में पदस्थ था। इस घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मृतक प्रधान आरक्षक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की टीम जांच में जुटी है कि, प्रधान आरक्षक ने आत्महत्या क्यों की है।