स्वाइन फ्लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी, होम आइसोलेशन के मिले निर्देश
स्वाइन फ्लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी, होम आइसोलेशन के मिले निर्देश Health department advisory regarding swine flu
Swine flu became fatal in Chhattisgarh
Swine Flu : रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में स्वाइन फ्लू के मरीज मिलने के बाद से स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी की है। स्वाइन फ्लू के बढ़ते मामलों को देखते हुए सर्दी बुखार के मरीजों को होम आइसोलेशन में रहने के निर्देश जारी किये गए हैं।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
Read more: एशिया कप के लिए इस दिन होगा टीम इंडिया का ऐलान, इन धाकड़ खिलाड़ी की होगी वापसी
Swine Flu : बताया जा रहा है कि रायगढ़ जिले में 2 दिन पहले दो स्वाइन फ्लू के केस मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल में भर्ती सिम्टमेटिक मरीजों के भी जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस बीमारी के मुख्य लक्षण तेज बुखार, खांसी, सर्दी, छींक या नाक बहना, गले में खराश, सांस लेने में तकलीफ, दस्त, शरीर के टूटने का अहसास होता है।
Swine Flu : अगर किसी में भी उपरोक्त लक्षण महसूस हों तो अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर जांच करवाएं। खांसते और छींकते समय मुंह पर कपड़ा रखें। नाक, आंख और मुंह को छूने से पहले और बाद में साबुन से हाथ धोएं। खांसी से पीड़ित व्यक्ति नाक बहने, छींकने और बुखार से दूरी बनाकर रखनी चाहिए।

Facebook



