Heavy Rain in Paddy Harvesting season
रायपुर। heavy rain in Chhattisgarh प्रदेश मे मौसम का खतरनाक मिजाज देखने को मिल रहा है। शनिवार को शाम होते ही प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश हुई है। जिसके बाद आज मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो जारी कर दिया है।
heavy rain in Chhattisgarh मौसम विभाग के अनुसार, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, जशपुर, सुकमा, बीजापुर, बस्तर, नारायणपुर और दंतेवाड़ा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं बिलासपुर, पेंड्रा, मुंगेली कबीरधाम, रायगढ़, कोरबा कोंडागांव के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
Read More: किंग खान के मन्नत के बाहर मची अफरातफरी, मौके पर पुलिस ने लिया ये एक्शन!
मौसम विभाग के अनुसा ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों में बिजली गिरने के साथ आंधी तूफान चलने की संभावना है। वहीं येलो अलर्ट वाले जिले में गरज चमक के साथ बारिश होगी। मौसम विभाग ने घर से बाहर नहीं निकलने की चेतावनी दी है। वहीं संभावित कुछ स्थानों में अंधड़ के साथ वज्रपात भी संभावना है।
बता दें कि प्रदेश में शनिवार को प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हुई है। जिसके बाद मौसम में बदलाव देखने को मिला है वहीं आज भी मौसम में बदलाव देखने को मिला है। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में शनिवार को आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि दो अन्य घायल हो गए हैं। बेमेतरा समेत कई जिलों में तेज आंधी पानी की वजह से बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई। दुर्ग-भिलाई और रायपुर में भी मौसम खराब हो गया है। सूबे में कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई है।