Morena Road Accident News| Photo Credit: IBC24 File Photo
अंबिकापुर: Ambikapur Road Accident News: छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ समय से सड़क हादसों की संख्या में लगातार बढ़ते जा रही है। आए दिन होने वाले सड़क हादसों में कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। इतना ही नहीं आए दिन होने वाले हादसों में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर से अंबिकापुर में भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई।
Ambikapur Road Accident News: मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा NH43 में सोनतराई के पास हुआ। यहां एक कार चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी की बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मृत युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इतना ही नहीं पुलिस ने कार चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।