Chhattisgarh Assembly Budget Session: महतारी वंदन योजना पर गरमाया सदन, सवालों पर घिरी मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, विपक्षी विधायकों ने किया वॉकआउट

महतारी वंदन योजना पर गरमाया सदन, सवालों पर घिरी मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, House heated up over Mahtari Vandan Yojana, Minister Lakshmi Rajwade surrounded by questions

  •  
  • Publish Date - March 4, 2025 / 12:23 PM IST,
    Updated On - March 4, 2025 / 04:19 PM IST

Latest News Today and Live Updates 21 March 2025। Photo Credit: IBC24 File Photo

रायपुरः Chhattisgarh Assembly Budget Session छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र जारी है। मंगलवार को सदन की कार्यवाही के दौरान कई अहम और बड़े मुद्दे गूंजे। बेलतरा से भाजपा विधायक सुशांत शुक्ला ने राशन कार्डों में गड़बड़ी का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि बेलतरा विधानसभा में बिना आवेदन के 57 APL कार्डधारियों का BPL कार्ड बना दिया गया। भ्रष्टाचार के लिए APL कार्ड को BPL में बदला गया है। उन्होंने जांच की मांग की। खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने इस पर जांच की घोषणा की।

Read More : Chakubaji In Baloda Bazar: पूर्व कांग्रेस सांसद के नाती की चाकू मारकर हत्या, अज्ञात आरोपी ने दिया वारदात को अंजाम

धान खरीदी के मुद्दे पर घिरे खाद्य मंत्री बघेल

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी में गड़बड़ी का मुद्दा एक बार फिर सदन में गूंजा। कांग्रेस विधायक इंद्र कुमार साव और लखेश्वर बघेल ने साय सरकार पर गलत तरीके से खरीदी करने के आरोप लगाए। इंद्र कुमार साव ने कहा कि भाटापारा के तरेंगा धान खरीदी केंद्र में अमानक बारदाना उपयोग में लाया गया, लेकिन मंत्री दयाल दास बता रहे हैं कि बारदाना मानक था। उन्होंने शिकायत की जांच रिपोर्ट की मांग की। इस मंत्री बघेल ने कहा कि शिकायत के बाद जिला स्तरीय टीम ने जांच की। उन्होंने जांच रिपोर्ट भी पढ़ा। वहीं इस नेता प्रतिपक्ष मंहत ने कहा कि इनके विभाग में बार-बार सदन को गुमराह करने की बात आती है। नेता प्रतिपक्ष मंहत ने सदस्यों की समिति बनाकर जांच करने की मांग की। कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा कि धान खरीदी में भारी घोटाला हो रहा है। उन्होंने अवैध धान की कार्रवाई के लेकर मंत्री दयाल दास बघेल से सवाल किया।

Read More : Jungli Ullu Videos : 2 साल बाद जंगल में दिखा दुर्लभ उल्लुओं की ये प्रजातियां, 1884 से ही देश में विलुप्तप्राय सूची में, देखें तस्वीरें

उमेश पटेल ने पूछा- महतारी वंदन योजना की पात्रता शर्तें क्या-क्या है?

Chhattisgarh Assembly Budget Session वहीं कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने महतारी वंदन योजना के संबधित सवाल पूछा। कहा कि योजना के हितग्राहियों के नाम कम हो रहे हैं। आपने इसकी कितनी बार जांच कराई है? कब-कब कराई गई है? मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि कुछ लोगों की मृत्यु हुई है, कुछ लोग के लाभ त्याग करने, एक साथ दो आवेदन करने के कारण हुआ है। बस्तर संभाग के अलावा कहीं और दूसरे जगह से मामला नहीं आया है। विधायक उमेश पटेल ने  इस मुद्दे पर जानना चाहा कि कब-कब जांच कराई गई और कितने हितग्राही कम होते गए? मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा हर माह हर दिन जांच कराई जाती है। बस्तर जिले में एक मामला आया, जिसमें फर्जी नाम से राशि ली गई। हमने संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। उमेश पटेल ने कहा हीरो हिरोइन के नाम से राशि ली जा रही है। उमेश पटेल ने हितग्राही की पात्रता के संबंध में सवाल पूछे।

उमेश पटेल ने 60 वर्ष से अधिक उम्र की माता बहनों को दी जा रही राशि की जानकारी मांगी। पेंशन की राशि और महतारी वंदन योजना की जारी हो रही राशि को लेकर भी उन्होंने जानकारी मांगी। जवाब में मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े ने सदन में बताया कि 60 वर्ष से अधिक उम्र की माताओं बहनों को अंतर की राशि काटकर वितरित की जा रही है। इस जवाब पर कांग्रेस विधायक ने कहा कि उन महिलाओं की राशि काटी जा रही है, जिन्हें सबसे ज्यादा जरूरत है। कांग्रेस ने वरिष्ठ महिलाओं को महतारी वंदन की पूरी राशि वितरित करने की मांग की। इस मामले में कांग्रेस विधायकों ने आपत्ति जताते हुए वॉक आउट कर दिया।