Chakubaji In Baloda Bazar: पूर्व कांग्रेस सांसद के नाती की चाकू मारकर हत्या, अज्ञात आरोपी ने दिया वारदात को अंजाम
Chakubaji In Baloda Bazar: बलौदाबाजार सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अज्ञात बदमाश ने एक युवक को चाक़ू मार दिया
Chakubaji In Baloda Bazar/ Image Credit: IBC24 X Handle
- छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से चाकूबाजी की वारदातों में बढ़ोतरी होते हुए नजर आ रही है।
- राजधानी रायपुर समेत धमतरी, दुर्ग और अन्य जगहों से लगातार चाकूबाजी की घटनाएं सामने आती है।
- छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में चाकूबाजी की घटना हुई है।
- इस वारदात में पूर्व सांसद के नाती की मौत हो गई।
बलौदाबाजार: Chakubaji In Baloda Bazar: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से चाकूबाजी की वारदातों में बढ़ोतरी होते हुए नजर आ रही है। प्रदेश की राजधानी रायपुर समेत धमतरी, दुर्ग और अन्य जगहों से लगातार चाकूबाजी की घटनाएं सामने आती है। पुलिस की लगातार पेट्रोलिंग और मुस्तैदी के बाद भी बदमाश वारदातों को अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में चाकूबाजी की घटना हुई है। इस वारदात में पूर्व सांसद के नाती की मौत हो गई।
पूर्व सांसद के नाती की हत्या
Chakubaji In Baloda Bazar:मिली जानकारी के अनुसार, बलौदाबाजार सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अज्ञात बदमाश ने एक युवक को चाक़ू मार दिया और उसके बाद वहां से फरार हो गया। घटना के बाद घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान पूर्व कांग्रेस सांसद स्व. भूपेंद्र नाथ मिश्र के नाती के रूप में हुई है। वहीं घटना के बाद से पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में जुट गई है।
बलौदाबाजार म फेर चाकूबाजी || जोहार छत्तीसगढ़
https://t.co/hhQqGuNE63— IBC24 News (@IBC24News) March 4, 2025

Facebook



