Bilaspur News: अचानक कैसे लापता हो गया यूनिवर्सिटी का छात्र, प्रेमानंद महाराज का भक्त था दिव्यांग युवक, जानें पूरा मामला
Bilaspur News: लापता छात्र राहुल यादव 18 दिसम्बर को यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा।
Bilaspur News, image source: ibc24
- शारीरिक दिव्यांग और प्रेमानंद महाराज का भक्त है छात्र
- विश्वविद्यालय के पास मिली थी एक लापता छात्र की लाश
- कोनी पुलिस लगातार जांच में जुटी
बिलासपुर: Bilaspur News, बिलासपुर में गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी के एक छात्र के लापता होने से हड़कंप मच गया है। लापता छात्र राहुल यादव 18 दिसम्बर को यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा।
छात्र की देर तक तलाश करने के बाद भी नहीं मिलने पर परिजनों ने मामले की शिकायत कोनी थाने में की। जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि, छात्र फोन घर पर ही छोड़ गया है और अपने साथ आधार कार्ड ले गया है। उसने आधार कार्ड का उपयोग कर कियोस्क से नगद आहरण भी किया है।

शारीरिक दिव्यांग और प्रेमानंद महाराज का भक्त है छात्र
पुलिस पूछताछ में पता चला कि, छात्र शारीरिक दिव्यांग है और प्रेमानंद महाराज का भक्त है। पुलिस ने शुरुआती जांच में छात्र के मोबाइल से मिले सुरागों के आधार पर आशंका जाहिर की है कि छात्र वृंदावन गया होगा, लेकिन जब तक इसकी पुष्टि नहीं हो जाती, मामला संवेदनशील बना हुआ है।
Bilaspur News, बता दें कि, हाल ही में विश्वविद्यालय के एक लापता छात्र की लाश विश्वविद्यालय परिसर में ही मिली थी। जिसकी मौत की गुत्थी अब तक अनसुलझी है। ऐसे में एक और छात्र का लापता होना, कहीं न कहीं बेहद गंभीर माना जा रहा है। हालांकि कोनी पुलिस लगातार जांच में जुटी हुई है और प्रयास कर रही है कि जल्द से जल्द लापता छात्र को बरामद कर लिया जाए।
इन्हे भी पढ़ें:
- 8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग में कितनी बढ़ेगी कर्मचारियों की सैलरी? इस तरह होगा फैसला …जानें
- Delhi Fog Orange Alert: राजधानी में ‘लॉकडाउन’! 306 उड़ानें रद्द, IGI एयरपोर्ट पर खराब हुए हालात, फास्ट-सुपरफास्ट ट्रेनें घंटों लेट
- Imran Khan News: यहां पूर्व प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी को 17-17 साल की कैद, भ्रष्टाचार के मामले में कोर्ट ने सुनाई सजा

Facebook



