सुकमा जिले में विस्फोटकों का बड़ा जखीरा बरामद |

सुकमा जिले में विस्फोटकों का बड़ा जखीरा बरामद

सुकमा जिले में विस्फोटकों का बड़ा जखीरा बरामद

:   Modified Date:  April 8, 2024 / 12:29 AM IST, Published Date : April 8, 2024/12:29 am IST

सुकमा (छत्तीसगढ़), सात अप्रैल (भाषा) छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में रविवार को दो स्थानों से सुरक्षा बलों ने नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गए विस्फोटक के बड़े जखीरे को बरामद कर लिया।

एक अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और उसकी कोबरा बटालियन तथा बस्तर बटालियन के संयुक्त दल ने किस्ताराम पुलिस थाना क्षेत्र के तहत आने वाले तोंदामारका और डब्बामारका गांवों के बीच यह खेप बरामद की।

उन्होंने बताया कि बरामद सामग्री में 350 जिलेटिन छड़ें, 105 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, एक बैरल ग्रेनेड लॉन्चर (बीजीएल), 22 बीजीएल प्रोजेक्टर, 19 बीजीएल बम, एक पांच किलोग्राम वजनी आईईडी, 30 किलोग्राम गन पाउडर और माओवादी साहित्य शामिल है।

भाषा गोला वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)