Babylon Tower Raipur Fire News: बेबीलोन टावर में लगी भीषण आग, जलकर खाक हुआ पूरा सामान, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम
Babylon Tower Raipur Fire News: रायपुर के VIP चौक स्थित बेबीलोन टॉवर में आधी रात को दुबारा भीषण आग लग गई। आधी रात को लगी आग को सबसे पहले
Babylon Tower Raipur Fire News/ीImage Credit: IBC24
- रायपुर के बेबीलोन टॉवर में आधी रात को दुबारा भीषण आग लग गई।
- आग आधी रात को अचानक से फिर भड़क उठी।
- फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।
रायपुर: Babylon Tower Raipur Fire News: राजधानी रायपुर के VIP चौक स्थित बेबीलोन टॉवर में आधी रात को दुबारा भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है, आधी रात को लगी आग को सबसे पहले पास के ही एक होटल के कर्मचारी ने देखा तो पुलिस को सूचना दी जिसके बाद दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंची। देर रात लगातार हो रही तेज बारिश के कारण और आठवें माले पर आग लगने की वजह से दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
खराब है फायर फाइटिंग सिस्टम
Babylon Tower Raipur Fire News: बताया जा रहा है कि, टॉवर में देर शाम लगी भीषण आग में टॉवर की छत में बने होटल समेत बिल्डिंग में 30-40 लोग फंसे थे जिन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया था। दमकल कर्मियों के मुताबिक बेबीलोन टावर में फायर फाइटिंग सिस्टम खराब पड़ा हुआ है इससे साफ तौर पर लापरवाही नजर आ रही है। बेबीलोन टावर की तरह आसपास के होटल समेत शहर की कई होटलों समेत कमर्शियल इमारतों में फायर फाइटिंग सिस्टम लगे जरूर है, लेकिन खराब पड़े होने के कारण आग के गोले से ज्यादा खतरनाक साबित हो सकते है। दुबारा आग लगने की सूचना मिलने के बाद ASP, CSP समेत फायर ब्रिगेड के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फिलहाल आधी रात को लगी दुबारा आग से पूरा सामान जलकर स्वाहा हो गया।

Facebook



