Raipur Human Trafficking News: बच्चों से ऐसा काम करवाना चाहते थे तस्कर, ट्रेन में छिपाकर ले जा रहे थे सभी को, तभी पुलिस ने दबोचा
Raipur Human Trafficking News: बच्चों से ऐसा काम करवाना चाहते थे तस्कर, ट्रेन में छिपाकर ले जा रहे थे सभी को, तभी पुलिस ने दबोचा
Raipur Human Trafficking News
- रायपुर स्टेशन पर मानव तस्करी का बड़ा खुलासा
- 6 नाबालिग बच्चों को ट्रेन से बरामद किया गया
- मुख्य आरोपी फिरोज मंडल गिरफ्तार
रायपुर: Raipur Human Trafficking News आरपीएफ, जीआरपी और चाइल्ड हेल्पलाइन की संयुक्त टीम ने मंगलवार देर रात हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस में बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने मुंबई–हावड़ा एक्सप्रेस में दबिश देकर 6 नाबालिग बच्चों को बरामद किया। बच्चों की उम्र 12 से 16 साल के बीच बताई जा रही है और सभी कोलकाता के रहने वाले हैं।
Raipur Human Trafficking News मिली जानकारी के अनुसार, मानव तस्कर फिरोज मंडल इन नाबालिगों को मुंबई के मलाड इलाके में स्थित एक कारखाने में काम कराने ले जा रहा था। पूछताछ में यह भी सामने आया कि बच्चों को अलग-अलग बोगियों में छुपाकर बैठाया गया था ताकि संदेह न हो और वे पुलिस की नजरों से बच सकें। RPF और GRP को सूचना मिली कि ट्रेन में नाबालिग बच्चों को जबरदस्ती ले जाया जा रहा है। इसके बाद टीम ने रायपुर स्टेशन के नजदीक ट्रेन पर घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया।
कार्रवाई के दौरान फिरोज मंडल को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि बाकी तस्कर मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। GRP थाने में ह्यूमन ट्रैफिकिंग की धाराओं में FIR दर्ज कर ली गई है। टीम बच्चों को सुरक्षित स्थान पर ले गई है और आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
इन्हें भी पढ़े:-
- Nagar Panchayat CMO Suspend: इस नगर पंचायत के CMO और सब इंजीनियर दोनों सस्पेंड.. सीधे रायपुर से हुआ एक्शन तो मची खलबली..
- MP Electricity Prices: नए साल पर फिर लगेगा महंगाई का झटका! बिजली दरों में हो सकती है इतनी बढ़ोतरी, जानिए क्या है वजह?

Facebook



