पत्नी ने पैसे देने से मना किया तो शराबी पति ने किया ये हाल, हो गई मौत, जानें क्या है मामला

Husband Kills Wife: If the wife refused to give money, then the drunken husband did this condition, हो गई मौत, जानें क्या है मामला

  •  
  • Publish Date - August 18, 2022 / 01:23 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

Husband kills wife for refusing to pay money for liquor

पखांजूर। Husband Kills Wife: शराब के नशे में इंसान क्या कर रहा होता है उसे खुद अंदाजा नही होता। शराब एक ऐसी चीज है जिसकी लत लोगों की जिंदगी बरबाद कर देती है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां पति ने अपनी पत्नी से शराब के लिए पैसे मांगे। वहीं पत्नी ने इंकार करने पर पति ने बेदम पीटाई कर दी और पत्नी की मौत हो गई।

‘बिग बॉस 16’ के कंटेस्टेंट्स लिस्ट में सामने आया इस फेम का नाम, फोटो शेयर कर कही ये बातें

Husband Kills Wife: दरअसल, घटना पखांजूर के बांदे थाना के पानावार की है, जहां शराबी पति ने पत्नी के पैसे नहीं देने पर उस पर डंडे से कई बार वार किया, जिसके बाद गंभीर चोट आने की वजह से उसकी मौत हो गयी। जैसे ही घटना की जानकारी मिली, वौसे ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें