IAS सुबोध कुमार सिंह का हुआ प्रमोशन, कई IAS अधिकारियों को मिली नई पोस्टिंग
PRSU Annual Exam Time Table
रायपुर। IAS सुबोध कुमार सिंह केंद्र में अब एडिश्नल सेकरेट्री फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रिब्यून के पद नियुक्त हुए है, आज एपाइंटमेंट कमेटी आफ द कैबिनेट (ACC) ने सुबोध कुमार सिंह के प्रमोशन का आदेश जारी कर दिया है। हालांकि उनका विभाग पहले की ही तरह नागरिक आपूर्ति विभाग ही रहेगा। 1997 बैच के IAS सुबोध कुमार सिंह के साथ ही अन्य कई IAS अधिकारियों को नयी पोस्टिंग और नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।
read more: IAS सुबोध कुमार सिंह का हुआ प्रमोशन, कई IAS अधिकारियों को मिली नई पोस्टिंग
बता दें कि इससे पहले अक्टूबर में ही केंद्र सरकार ने सुबोध सिंह के अलावा निहारिका बारिक को एडिश्नल सेकेट्री इम्पैनल किया था। तब वो नागरिक आपूर्ति विभाग में ज्वाइंट सेकरेट्री थे। अब उन्हें उसी विभाग में एडिश्नल सेकरेट्री प्रमोट किया गया है। आपको बता दें कि अभी निहारिका लंबी छुट्टी पर हैं।
छत्तीसगढ़ कैडर के 9 IAS एडिश्नल सेकरेट्री लेवल के अधिकारी हैं। अमित अग्रवाल (1993 बैच), विकासशील (1994 बैच), निधि छिब्बर 1995 बैच) ऋचा शर्मा (1995 बैच) मनोज पिंगुआ (1995 बैच), गौरव द्विवेदी (1995 बैच), मनिदंर कौर (1995 बैच) सुबोध सिंह (1997 बैच), निहारिका बारिक (1997 बैच)। एम गीता का निधन हो चुका है।




Facebook



