दफ्तर में शराब पीकर हंगामा करना IAS को पड़ा भारी, CM ने तत्काल प्रभाव से किया निलंबित
दफ्तर में शराब पीकर हंगामा करना IAS को पड़ा भारी, CM ने तत्काल प्रभाव से किया निलंबित ! IAS Sudhakar Khalkho suspended
Actor Harish Pangan passed away
रायपुर। IAS Sudhakar Khalkho suspended लोक आयोग के दफ्तर में सीएम भूपेश बघेल ने बड़ी कार्रवाई की है। सीएम भूपेश बघेल ने आईएएस सुधाकर खलखो को को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। जिसके बाद उनकी जगह आईएएस अनुराग पांडेय को लोक आयोग के सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।
IAS Sudhakar Khalkho suspended मिली जानकारी के अनुसार आईएएस सुधाकर खलखो पर आरोप था कि वो दफ्तर में शराब पीकर हंगामा किया था। जिसके बाद लोक आयोग के अध्यक्ष जस्टिस टीपी शर्मा ने मामले की सीएम से शिकायत की थी। मामले में सही पाए जानें के बाद तत्का प्रभाव से सुधार खलखो को हटा दिया गया है। इस संबंध में छत्तीसगढ़ शासन ने आदेश जारी किया है। देखें आदेश…
राज्य शासन द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के नवीन पदस्थापना आदेश जारी। pic.twitter.com/8vGR6lrgEt
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) January 12, 2023

Facebook



