#SwarnaSharda2023: खेती से शिक्षा की साधना कर रही महेश्वरी, नए जिले की पहली टॉपर बनी महेश्वरी वर्मा
IBC24 Swarna Sharda 2023
IBC24 Swarna Sharda 2023 : राजनांदगांव से अलग होकर हाल ही में बना नया जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिसे केसीजी कहा जाता है इस जिले में पहली बार जिस बेटी ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की बारहवीं की परीक्षा में पूरे जिले में पहला स्थान हासिल किया है वह है एक किसान की बेटी महेश्वरी वर्मा।
महेश्वरी के पिता का निधन हो गया है उसकी माँ निर्मला वर्मा ही घर का खर्च चलाने के लिए अपनी बेटी के साथ खेती का काम करती है तब जाकर कहीं मुश्किल से इस परिवार का गुजारा हो पता है। महेश्वरी शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला चंदैनी की होनहार छात्रा है। वह अपने इस छोटे से जीवन में भारी संघर्षों से गुजर रही है। पिता के अभाव में अपनी माँ के साथ खेती का काम करने जाना फिर स्कूल में पढ़ाई करने जाना और उसके बाद घर का काम करके फिर पढ़ाई में जुट जाना यह किसी साधना से कम नहीं है।
IBC24 Swarna Sharda 2023 : इस वर्ष की बारहवीं की परीक्षा में महेश्वरी ने 94 प्रतिशत अंक हासिल किये और जिले में टॉप किया। महेश्वरी कहती है कि उसने अपना लक्ष्य हासिल करने के लिए रोज़ छह से आठ घंटे तक पढ़ाई की और किसी कोचिंग का सहारा नहीं लिया। आगे चलकर वह एक शिक्षक बनना चाहती है। उसके घर में माँ के अलावा उसकी तीन बहनें और एक भाई हैं। उसकी माँ निर्मला कहती हैं कि वे अपने बच्चों को किसानी करके ही बड़ा इंसान बनाएगी और उन्हें कभी कमी नहीं होने देगी।

Facebook



