IBC24 की खबर का असर! रद्द हुआ राजधानी के इस सड़क का टेंडर, नगर निगम आयुक्त ने जारी किया आदेश

Impact of IBC24 news! The tender for this road of the capital was canceled IBC24 की खबर का असर! रद्द हुआ राजधानी के इस सड़क का टेंडर

IBC24 की खबर का असर! रद्द हुआ राजधानी के इस सड़क का टेंडर, नगर निगम आयुक्त ने जारी किया आदेश

Impact of IBC24 news

Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 pm IST
Published Date: November 9, 2022 7:28 pm IST

The tender for road canceled: रायपुर| छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर IBC24 की खबर का बड़ा असर हुआ है। IBC24 के द्वारा निविदा घोटाले का भंडाफोड़ करने के बाद नगर निगम आयुक्त ने तेलीबांधा रोड का निविदा निरस्त कर दिया है। दरअसल, तेलीबांधा रोड के सौंदर्यीकरण के लिए 2 करोड़ रुपए जारी किया गया था। इस काम को बिना निविदा ही ठेकेदार को दिया गया था। IBC24 ने इसकी खबर को प्रमुखता से दिखाया था। खबर दिखाए जाने के बाद नगर निगम आयुक्त ने एक्शन लेते हुए इस सड़क का टेंडर रद्द कर दिया है। इसके साथ ही जांच के लिए 3 सदस्यीय जांच दल बनाई गई है। आयुक्त ने 7 दिनों में रिपोर्ट मांगी है।

भाजपा ने भी किया था विरोध
The tender for road canceled: दरअसल, रायपुर में तेलीबांधा रोड के टेंडर के लिए बीजेपी ने बिना निविदा तेलीबांधा तालाब का निर्माण कार्य किए जाने पर नाराजगी जाहिर की थी। बीजेपी ने रायपुर में विरोध प्रदर्शन कर बिना निविदा के तेलीबांधा में ठेका कार्य कराए जाने को लेकर नामकरण किया है। बीजेपी का आरोप है कि यह वॉल ऑफ करप्शन है। भाजपाइयों ने नारेबाजी और कांग्रेस के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 ⁠

लेखक के बारे में