Bilaspur Murder News: पति ने अपनी ही पत्नी का कर दिया ये हाल, नहीं बची उठने की हिम्मत, मामला जानकर पुलिस के भी उड़े होश
Bilaspur Murder News: पति ने अपनी ही पत्नी का कर दिया ये हाल, नहीं बची उठने की हिम्मत, मामला जानकर पुलिस के भी उड़े होश
Bilaspur Murder News | Photo Credit: IBC24
- बिलासपुर में पति ने पत्नी की चरित्र शंका में हत्या की
- आरोपी जितेंद्र केवट वारदात के बाद फरार
- पुलिस अभिरक्षा में आरोपी से पूछताछ जारी
बिलासपुर: Bilaspur Murder News बिलासपुर में पति ने पत्नी की निर्मम हत्या कर दी है। चरित्र शंका में पति ने इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है। हत्या का केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
Bilaspur Murder News खून से सनी मिली लाश
वारदात कोनी थाना क्षेत्र के लोफंदी फोकटपारा की है। पुलिस को सूचना मिली कि, गांव के पुसऊ राम केवट के दामाद जितेंद्र केवट ने अपनी पत्नि संतोषी केवट की हत्या कर दी है। सूचना पर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने देखा कि, घर के बिस्तर में संतोषी केवट की खून से सनी लाश पड़ी हुई है। पति जितेंद्र केवट ने सिर में लोहे के सब्बल से वार कर संतोषी केवट की हत्या कर दी है और मौके से फरार हो गया है।
Bilaspur Murder News इस वजह से दोनों के बीच होता था विवाद
पूछताछ में पता चला कि, जितेंद्र अपनी पत्नी संतोषी केवट के चरित्र पर संदेह करता था। इसको लेकर अक्सर दोनों के बीच झगड़ा होते रहता था। घटना के दिन इस बात को लेकर हुए विवाद में उसने घर में रखे सब्बल से ताबड़तोड़ वारकर संतोषी की हत्या कर दी। इधर, हत्या का केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपी पति की पातासाजी शुरू की। इस बीच पता चला कि, आरोपी जितेंद्र केवट प्रदेश से बाहर भागने के फिराक में है। संभावित ठिकानों पर दबिश देते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बहरहाल, पुलिस अभिरक्षा में लेकर आरोपी से विस्तृत पूछताछ के साथ आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Facebook



