Bilaspur Murder News: पति ने अपनी ही पत्नी का कर दिया ये हाल, नहीं बची उठने की हिम्मत, मामला जानकर पुलिस के भी उड़े होश

Bilaspur Murder News: पति ने अपनी ही पत्नी का कर दिया ये हाल, नहीं बची उठने की हिम्मत, मामला जानकर पुलिस के भी उड़े होश

Bilaspur Murder News: पति ने अपनी ही पत्नी का कर दिया ये हाल, नहीं बची उठने की हिम्मत, मामला जानकर पुलिस के भी उड़े होश

Bilaspur Murder News | Photo Credit: IBC24

Modified Date: December 11, 2025 / 04:06 pm IST
Published Date: December 11, 2025 4:05 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बिलासपुर में पति ने पत्नी की चरित्र शंका में हत्या की
  • आरोपी जितेंद्र केवट वारदात के बाद फरार
  • पुलिस अभिरक्षा में आरोपी से पूछताछ जारी

बिलासपुर: Bilaspur Murder News बिलासपुर में पति ने पत्नी की निर्मम हत्या कर दी है। चरित्र शंका में पति ने इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है। हत्या का केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

Bilaspur Murder News खून से सनी मिली लाश

वारदात कोनी थाना क्षेत्र के लोफंदी फोकटपारा की है। पुलिस को सूचना मिली कि, गांव के पुसऊ राम केवट के दामाद जितेंद्र केवट ने अपनी पत्नि संतोषी केवट की हत्या कर दी है। सूचना पर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने देखा कि, घर के बिस्तर में संतोषी केवट की खून से सनी लाश पड़ी हुई है। पति जितेंद्र केवट ने सिर में लोहे के सब्बल से वार कर संतोषी केवट की हत्या कर दी है और मौके से फरार हो गया है।

Bilaspur Murder News इस वजह से दोनों के बीच होता था विवाद

पूछताछ में पता चला कि, जितेंद्र अपनी पत्नी संतोषी केवट के चरित्र पर संदेह करता था। इसको लेकर अक्सर दोनों के बीच झगड़ा होते रहता था। घटना के दिन इस बात को लेकर हुए विवाद में उसने घर में रखे सब्बल से ताबड़तोड़ वारकर संतोषी की हत्या कर दी। इधर, हत्या का केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपी पति की पातासाजी शुरू की। इस बीच पता चला कि, आरोपी जितेंद्र केवट प्रदेश से बाहर भागने के फिराक में है। संभावित ठिकानों पर दबिश देते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बहरहाल, पुलिस अभिरक्षा में लेकर आरोपी से विस्तृत पूछताछ के साथ आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 ⁠

इन्हें भी पढ़े:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।