खाद की कमी को लेकर फिर पक्ष-विपक्ष आमने-सामने, पूर्व सीएम रमन सिंह के ट्वीट पर सीएम बघेल ने किया पलटवार |in Chhattisgarh Once again the opposition face to face regarding the shortage of fertilizers

खाद की कमी को लेकर फिर पक्ष-विपक्ष आमने-सामने, पूर्व सीएम रमन सिंह के ट्वीट पर सीएम बघेल ने किया पलटवार

खाद की कमी को लेकर फिर पक्ष-विपक्ष आमने-सामने! in Chhattisgarh Once again the opposition face to face regarding the shortage of fertilizers

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:50 PM IST, Published Date : September 6, 2021/3:51 pm IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में खाद की कमी को लेकर एक बार फिर पक्ष विपक्ष आमने सामने आ गए हैं। इस मुद्दे को लेकर सियासी बयानबाजी जोरों पर है। पूर्व सीएम रमन सिंह के ट्वीट के जवाब में सीएम भूपेश बघेल ने करारा पलवार किया है। रमन सिंह ने ट्वीट कर लिखा था कि सरकारी संरक्षण में दोगुनी कीमत पर खाद मिल रहा है।

Read More: तीजा-पोरा तिहार मनाते जमकर थिरके भूपेश बघेल, सीएम हाउस में दिखा छत्तीसगढ़ी लोक रंग..देखें वीडियो

वहीं, इस ट्वीट के जवाब में सीएम भूपेश बघेल ने लिखा है कि रमनकाल में सबसे ज्यादा खाद की कालाबाजारी होती थी। राजनांदगांव में ही सबसे ज्यादा कालाबाजारी होती थी। शिकायतों के बाद भी कार्रवाई नहीं होती थी। आज हम शिकायत के बाद तुरंत कार्रवाई कर रहे हैं।

Read More: जबलपुर में जारी डेंगू का कहर, दो दिनों में 33 नए मरीज मिले, मरीजों की संख्या बढ़कर 294 हुई