GPM Police Transfer: बदले गए कई थानों के प्रभारी, 3 सब इंस्पेक्टर भी इधर से उधर, एसपी ने जारी किया ट्रांसफर आर्डर
बदले गए कई थानों के प्रभारी, 3 सब इंस्पेक्टर भी इधर से उधर, Incharges of many police stations were changed, 3 sub inspectors were also transferred
Police Transfer : Image Source-IBC24
शरद अग्रवाल, गौरेला पेंड्रा मरवाही: GPM Police Transfer: जिले के पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़ा फेरबदल हुआ है। जिले के कई थानों के टीआई समेत कई पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक एसआर भगत ने आदेश जारी कर दिया है। इनमें 4 टीआई और 3 सब इंस्पेक्टरों के नाम शामिल है।
GPM Police Transfer: जारी आदेश के मुताबिक अंजना केरकेट्टा अब गौरेला थाना प्रभारी होंगी। इसके साथ ही महिला सेल का भी प्रभारी उन्हें बनाया गया है। वहीं रणछोड़ सेंगर पेंड्रा थाना प्रभारी बनाए गए हैं, जबकि सौरभ सिंह को यातायात प्रभारी और अजय वारे को कोटमी चौकी प्रभारी बनाया गया। इस प्रकार नवीन बोरकर को गौरेला थाना से हटाते हुए डीएसबी और शिकायत शाखा प्रभारी बनाया गया है। वहीं कोटमी चौकी प्रभारी अरविंद मिश्रा को अब गौरेला थाने में पदस्थ किया है। सबसे बड़ी बात यह रही कि निवर्तमान यातायात प्रभारी भूपेंद्र कुर्रे को यातायात प्रभारी से हटाते हुए वापस पुलिस लाइन का मुख्य कार्य रक्षित निरीक्षक बना दिया गया है।
बता दें कि भूपेंद्र कुर्रे के खिलाफ काफी शिकायतें थीं। भूपेंद्र कुर्रे और उनके अधीनस्थ पुलिसकर्मियों के द्वारा अवैध वसूली और फोनपे तक में भी पैसा लिए जाने के काफी शिकायतें भी जिसे एसपी ने गंभीरता से लिया और आज आखिरकार भूपेंद्र कुर्रे को यातायात प्रभारी से हटा दिया गया है।

Facebook



