Ayodhya Ram Darbar Pran Pratishtha: अयोध्या में 5 जून को भीड़ से हालात बिगड़ने का खतरा! चंपत राय की अपील- प्राण प्रतिष्ठा के लिए अकारण ना दौड़े

अयोध्या में 5 जून को भीड़ से हालात बिगड़ने का खतरा...Ayodhya Ram Darbar Pran Pratishtha: There is a danger of the situation worsening due to

  • Reported By: Apurva Pathak

    ,
  •  
  • Publish Date - June 2, 2025 / 08:05 PM IST,
    Updated On - June 2, 2025 / 08:05 PM IST

Ayodhya Ram Darbar Pran Pratishtha | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन,
  • 5 जून गंगा दशहरा के पावन अवसर पर प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन,
  • चंपत राय ने श्रद्धालुओं से 5 जून को अकारण अयोध्या न आने की अपील की है,

अयोध्या: Ayodhya Ram Darbar Pran Pratishtha:  श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में 5 जून गंगा दशहरा के पावन अवसर पर राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जाएगा। इस ऐतिहासिक और आध्यात्मिक आयोजन को लेकर युद्धस्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस अवसर पर मुख्य यजमान के रूप में शामिल होंगे और अभिजीत मुहूर्त 11:15 से 11:30 बजे दोपहर के दौरान राम दरबार की स्थापना करेंगे।

Read More : Bhilai Firing Incident: छत्तीसगढ़ में गोलियों की तड़तड़ाहट! व्यापारिक विवाद में हुई हवाई फायरिंग, 4 आरोपी गिरफ्तार

Ayodhya Ram Darbar Pran Pratishtha:  राम मंदिर ट्रस्ट के अनुसार प्राण प्रतिष्ठा के धार्मिक अनुष्ठान 3 जून की सुबह 6:30 बजे से शुरू होंगे। मंदिर परिसर में भगवान शिव, गणेश, हनुमान, सूर्य देव, मां भगवती, अन्नपूर्णा और शेषावतार के मंदिरों में भी प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। 5 जून को अंतिम पूजन और मुख्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह दोपहर 1:00 बजे तक संपन्न होगा। इसके बाद आरती और भोग की व्यवस्था होगी।

Read More : Khargone News: थाने से हथकड़ी सहित दो आरोपी फरार, लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मी निलंबित, जानें पूरा मामला

Ayodhya Ram Darbar Pran Pratishtha:  राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने श्रद्धालुओं से 5 जून को अकारण अयोध्या न आने की अपील की है। उन्होंने कहा की हर दिन 50 से 70 हजार श्रद्धालु पहुंच रहे हैं लेकिन 5 जून को यदि 2 से 3 लाख लोग पहुंचेंगे तो व्यवस्था और स्वास्थ्य दोनों के लिए खतरा हो सकता है। उन्होंने आगे कहा की गर्मी बेहद भीषण है। श्रद्धालु यदि आ भी रहे हैं तो अपने साथ सातूवा अवश्य लेकर आएं।

Read More : Chirag Paswan on Bihar Election: चिराग पासवान बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे या नहीं? मीडिया के सामने खुद कर दिया खुलासा, जानिए क्या कहा उन्होंने

Ayodhya Ram Darbar Pran Pratishtha:  गौरतलब है कि 5 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन भी है। राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा उन्हें इस विशेष आयोजन में आमंत्रित किया गया है जिसे उन्होंने स्वीकार भी कर लिया है। चंपत राय ने यह भी बताया कि राम मंदिर का निर्माण अपने पूर्णता की ओर अग्रसर है। प्रथम तल पर राम दरबार की स्थापना के साथ-साथ परकोटे में भी देव विग्रहों की स्थापना की जाएगी।

राम दरबार की "प्राण प्रतिष्ठा" किस तिथि को होगी?

राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा 5 जून 2025, गंगा दशहरा के पावन अवसर पर अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में आयोजित की जाएगी।

राम मंदिर में "प्राण प्रतिष्ठा" कार्यक्रम कितने दिन चलेगा?

"प्राण प्रतिष्ठा" अनुष्ठान 3 जून की सुबह 6:30 बजे से शुरू होकर 5 जून की दोपहर 1:00 बजे तक चलेगा।

क्या आम श्रद्धालु 5 जून को "प्राण प्रतिष्ठा" में शामिल हो सकते हैं?

राम मंदिर ट्रस्ट ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दिन यानी 5 जून को अत्यधिक भीड़ से बचने के लिए श्रद्धालुओं से अकारण अयोध्या न आने की अपील की है।

"प्राण प्रतिष्ठा" के अवसर पर कौन-कौन से देवताओं की स्थापना की जाएगी?

इस अवसर पर भगवान राम के साथ-साथ भगवान शिव, गणेश, हनुमान, सूर्य देव, मां भगवती, अन्नपूर्णा और शेषावतार की भी प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।

क्या "प्राण प्रतिष्ठा" के दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपस्थित रहेंगे?

हाँ, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 5 जून को मुख्य यजमान के रूप में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे और राम दरबार की स्थापना अभिजीत मुहूर्त (11:15 से 11:30 दोपहर) में करेंगे।