बलरामपुर पुलिस ने अवैध नशे के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई।
पुलिस की टीम ने एक अंतराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने तस्कर के पास से 106 किलों गांजा किया जब्त।
Balrampur Crime News: बलरामपुर: छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ समय से अवैध नशे के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार कई बड़े अभियान चलाए जा रहे हैं। पुलिस की टीम आए दिन प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बड़ी कार्रवाई करते हुए नशे के तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज रही है और नशे के कारोबार पर अंकुश लगा रही है। इसी कड़ी में बलरामपुर पुलिस ने अवैध नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने 106 किलो गांजा जब्त
Balrampur Crime News: मिली जानकारी के अनुसार, बलरामपुर जिले की कोतवाली पुलिस ने अवैध नशे के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि, एक तस्कर ट्रैक्टर–ट्रॉली में गांजा लेकर जा रहा है। इसके बाद पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर ट्रैक्टर को रोका और जांच की। जांच के दौरान पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली से 106 किलो गांजा जब्त किया।
आरोपी ने चैंबर बनाकर छिपाया था गांजा
Balrampur Crime News: बता दें कि, गांजे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जो कि, अंतराज्यीय तस्कर है। आरोपी NH 343 के रास्ते उड़ीसा से गांजा लेकर बिहार जा रहा था। आरोपी ने ट्रैक्टर–ट्रॉली में चेंबर बनाकर 8 बोरी गांजा छिपाकर रखा था। फ़िलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।