CG News: छत्तीसगढ़ की इस अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी को खेलते समय लगी गंभीर चोट, मुंबई में इलाज जारी, पिता ने सरकार से लगाई गुहार

CG News: सक्ती जिले की अंतरराष्ट्रीय बैंडमिंटन खिलाड़ी तनु चंन्द्रा आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा में बैंडमिंटन खेलने गई हुई थी।

CG News: छत्तीसगढ़ की इस अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी को खेलते समय लगी गंभीर चोट, मुंबई में इलाज जारी, पिता ने सरकार से लगाई गुहार

CG News, image source: ibc24

Modified Date: December 31, 2025 / 06:02 pm IST
Published Date: December 31, 2025 6:00 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 24 दिसंबर को खेलते समय लगी चोट
  • तनु चंद्रा ने राष्ट्रीय स्तर पर जीता स्वर्ण पदक
  • पिता ने की राज्य सरकार से बेटी के इलाज के लिए मदद की मांग

सक्ती: CG Sakti News, छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले की अंतराष्ट्रीय बैंडमिंटन खिलाड़ी तनु चन्द्रा मैच खेलने के दौरान गंभीर रूप से चोटिल हो गई थी। जिन्हें इलाज के लिए मुंबई के कोकिला बेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां ईलाज जारी है और आज तनु चन्द्रा की पैर का सर्जरी होगा। ईलाज के लिए काफी बजट लग रहा है, अब तक साढ़े तीन लाख रुपए खर्च हो चुके हैं, जो परिवार के लिए काफी ज्यादा बजट है, खिलाड़ी के पिता ने ईलाज के लिए राज्य सरकार से मदद करने की गुहार लगाई है। तनु अब तक कई राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीत चुकी है।

24 दिसंबर को खेलते समय लगी चोट

दरअसल, सक्ती जिले की अंतरराष्ट्रीय बैंडमिंटन खिलाड़ी तनु चंन्द्रा (Chhattisgarh badminton player tanu chandra)आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा में बैंडमिंटन खेलने गई हुई थी। 24 दिसंबर को खेल रही थी एक मैच जीतने के बाद दूसरे मैच खेल रही थी, इसी दौरान वह चोटिल वह गई थी, जिससे गंभीर चोंटे आई थी। तत्काल ईलाज के लिए मुंबई के कोकिला बेन अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। जहाँ इलाज जारी है और आज पैर का सर्जरी होना जिसके लिए बहुत ज्यादा बजट लग रहा है। ऐसे में खिलाड़ी के पिता ने राज्य सरकार से बेटी के इलाज के लिए मदद करने की गुहार कर रहे हैं।

तनु चंद्रा ने राष्ट्रीय स्तर पर जीता स्वर्ण पदक

CG Sakti News,  तनु चंद्रा ने राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीतकर परिवार व राज्य को गौरवांवित कर चुकी है। तनु के पिता ने जानकारी दी कि बताया कि उनकी बेटी तनु और बेटा बाबा प्रदीप चंद्रा को क्रिकेटर बनाना चाहते थे। जिसमें तनु की कोई रुचि नहीं थी। इस पर पिता निराश जरूर हुए, लेकिन अपने बच्‍चों को कुछ बनाने की ठानी। (Chhattisgarh badminton player tanu chandra) तनु ने मात्र चार साल की उम्र में ही बैडमिंटन खेलना शुरू कर दिया था। वह पिता के साथ घर पर ही मस्‍ती के साथ बैडमिंटन खेलती थी।

 ⁠

तनु को बैडमिंटन में रुचि

यहीं से पिता को लगा कि अब तनु (Chhattisgarh badminton player tanu chandra) को बैडमिंटन में रुचि है, इसी में आगे बढ़ाया जाए। इसके लिए वे एक इवेंट में भी शामिल होने गए। जहां बैडमिंटन ऐसोसिएशन ऑफ छत्‍तीसगढ़ के जिला सचिव ब्रजेश अग्रवाल ने तनु का खेल देखा। उस समय तनु मात्र नौ साल की थी। उन्‍होंने तनु को बड़ा प्‍लेटफॉर्म उपलब्‍ध कराने पिता को कहा था और यहीं से तनु सफलता की ओर बढ़ती जा रही थी।

इन्हे भी पढ़ें:


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com