IPS Transfer News: IPS मनोज खेलारी को बनाया गया GPM का नया एसपी, देर रात राज्य सरकार ने जारी किए आदेश
IPS Transfer News: राज्य सरकार ने देर रात आदेश जारी करते हुए मनोज कुमार खिलारी को गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के नए SP बनाया है।
IPS Transfer News/Image Credit: IBC24 News
IPS Transfer News: रायपुर: राज्य सरकार ने गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के नए SP की नियुक्ति कर दी है। राज्य सरकार ने देर रात आदेश जारी करते हुए मनोज कुमार खिलारी को गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के नए SP बनाया है। मनोज खिलारी 2014 बैच के IPS दूसरी वाहिनी बिलासपुर में कमांडेंट थे। GPM जिले के अधीक्षक SR भगत 31 दिसंबर को रिटायर हो गए थे और उसके बाद से जिले के एसपी का पद खाली था।

Image Credit: IBC24 News

Facebook



