छत्तीसगढ़ : आईपीएस संजीव शुक्ला रायपुर के पहले पुलिस आयुक्त नियुक्त

Ads

छत्तीसगढ़ : आईपीएस संजीव शुक्ला रायपुर के पहले पुलिस आयुक्त नियुक्त

  •  
  • Publish Date - January 23, 2026 / 12:10 PM IST,
    Updated On - January 23, 2026 / 12:10 PM IST

रायपुर, 23 जनवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू होने के बाद राज्य सरकार ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारी संजीव शुक्ला को पहला पुलिस आयुक्त नियुक्त किया है।

भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 2004 बैच के अधिकारी शुक्ला ने अपने करियर की शुरुआत राज्य पुलिस सेवा से की थी और बाद में आईपीएस में पदोन्नत हुए।

बृहस्पतिवार रात राज्य के गृह विभाग द्वारा जारी 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादला आदेश के अनुसार, बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) के रूप में कार्यरत रहे शुक्ला को रायपुर में पुलिस आयुक्त के रूप में पदस्थ किया गया है।

आदेश के अनुसार दुर्ग रेंज के आईजी रामगोपाल गर्ग को बिलासपुर रेंज का आईजी बनाया गया है। वहीं, 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी एवं राजनांदगांव रेंज के आईजी अभिषेक शांडिल्य को दुर्ग रेंज का आईजी नियुक्त किया गया है।

पुलिस मुख्यालय, रायपुर में आईजी (कानून एवं व्यवस्था) के पद पर कार्यरत बालाजी राव को राजनांदगांव रेंज का आईजी बनाया गया है।

आयुक्त प्रणाली के तहत कांकेर के पुलिस उप महानिरीक्षक अमित तुकाराम कांबले को रायपुर शहरी क्षेत्र का अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है।

रायपुर शहरी क्षेत्र के लिए पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) भी नियुक्त किए गए हैं। छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) की 14वीं बटालियन के कमांडेंट उमेश प्रसाद गुप्ता को डीसीपी (सेंट्रल), सीएएफ की 16वीं बटालियन के कमांडेंट संदीप पटेल को डीसीपी (पश्चिम) तथा सीएएफ की 15वीं बटालियन के कमांडेंट मयंक गुर्जर को डीसीपी (उत्तर) नियुक्त किया गया है।

इसके अलावा, पुलिस मुख्यालय, रायपुर में पुलिस अधीक्षक (राज्य खुफिया शाखा) के पद पर कार्यरत विकास कुमार को रायपुर डीसीपी (यातायात एवं प्रोटोकॉल) नियुक्त किया गया है। आदेश के अनुसार बघेरा में विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के पुलिस अधीक्षक स्मृति राजनाला को रायपुर का डीसीपी (अपराध एवं साइबर) नियुक्त किया गया है।

रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) लाल उमेद सिंह का जशपुर के एसएसपी पद पर तबादला किया गया है, जबकि जशपुर के एसएसपी शशि मोहन सिंह को रायगढ़ का एसएसपी नियुक्त किया गया है।

रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल को रायपुर में राजकीय रेलवे पुलिस का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है।

कई और अन्य अधिकारियों का तबादला किया गया है।

शुक्रवार से रायपुर में पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू की जाएगी, जिसमें शहर के 21 पुलिस थाने शामिल होंगे। इस संबंध में राज्य के गृह विभाग ने 21 जनवरी को अधिसूचना जारी की थी।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पिछले वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर रायपुर में पुलिस आयुक्त प्रणाली शुरू करने की घोषणा की थी।

नए प्रशासनिक ढांचे के तहत रायपुर जिले को दो पुलिस जिलों रायपुर शहरी और रायपुर ग्रामीण में विभाजित किया गया है। आयुक्त प्रणाली के अंतर्गत रायपुर शहरी क्षेत्र की पुलिसिंग की जिम्मेदारी आईजी रैंक के पुलिस आयुक्त के पास होगी।

अधिकारियों ने बताया कि आयुक्त प्रणाली से पुलिस को त्वरित निर्णय लेने और बेहतर जवाबदेही सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी, जिससे राजधानी में अपराध के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई और कानून-व्यवस्था को अधिक सुदृढ़ किया जा सकेगा।

भाषा संजीव मनीषा खारी

खारी