छत्तीसगढ़: शॉर्ट फिल्म फेस्ट में IPS शशि मोहन की ‘कोटपा’ को मिला प्रथम पुरस्कार, ‘शोध’ को दूसरा स्थान

छत्तीसगढ़: शॉर्ट फिल्म फेस्ट में IPS शशि मोहन की 'कोटपा' को मिला प्रथम पुरस्कार, 'शोध' को दूसरा स्थान

छत्तीसगढ़: शॉर्ट फिल्म फेस्ट में IPS शशि मोहन की ‘कोटपा’ को मिला प्रथम पुरस्कार, ‘शोध’ को दूसरा स्थान
Modified Date: December 3, 2022 / 05:42 pm IST
Published Date: December 3, 2022 5:42 pm IST

रायपुर : राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण में लीगल अवेयरनेस पर चार दिवसीय शॉर्ट फिल्म फेस्ट रखा था। यहां मानव तस्करी, बच्चों के अधिकार, नशा मुक्ति और साइबर क्राइम जैसे विषयों पर 4 कैटेगरी में 100 से ज्यादा फिल्मों की स्क्रीनिंग की गई थी। शुक्रवार को हुए समापन समारोह में विनर्स को सम्मानित किया गया। इस मौके पर चीफ जस्टिस ऑफ़ छत्तीसगढ़ अरुप कुमार गोस्वामी, उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति जस्टिस गौतम भादुड़ी, जस्टिस संजय एस अग्रवाल मौजूद रहे।

read more: छत्तीसगढ़: पखांजूर में 6 से अधिक नक्सलियों के मारे जाने की खबर, मुठभेड़ में 3 जवान भी घायल
आईपीएस शशि मोहन सिंह द्वारा निर्देशित फिल्म ‘कोटपा’ को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया। यह फिल्म सार्वजनिक स्थान में धूम्रपान से संबंधित है। इसके साथ ही 10 मिनट कैटगिरी में शशि मोहन सिंह की शॉर्ट फिल्म ‘शोध’ रही द्वितीय स्थान पर रही। बता दें की इस फिल्म का निर्देशन रजनीश झांझी द्वारा किया गया। यह फिल्म मानव तस्करी के विषय पर आधारित है। इस शॉर्ट फिल्म में शशि मोहन सिंह मुख्य भूमिका का निर्वहन करते हुए एक पत्रकार के रूप में नजर आ रहे है। जो मानव तस्करों के चंगुल में फंसी एक नाबालिक बच्ची को बचाते है।

read more: डायरी में लिखकर गैंगरेप की दास्तान, ट्रेन की अपर बर्थ से लटककर लड़की ने दी जान, रिक्‍शावालों की तलाश जारी
फिल्म के अन्य कलाकार- आरुषि पाल, उर्वशी साहू, चंद्र प्रकाश, ममता बघेल। ‘शोध’ फिल्म के सहायक निर्देशक, और संपादक त्रिलोक तिवारी है। इस फिल्म के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस महानिदेशक श्री अशोक जुनेजा ने IPS शशि मोहन सिंह और उनकी पूरी टीम को बधाई दी।

 ⁠

4 कैटगिरी में ये शॉर्ट फिल्म चुनी गई सर्वश्रेठ

हिंदी, अंग्रेजी व अन्य भाषा- फिल्म ‘नोनी’ प्रथम रही। ‘शोध’ रही दूसरे स्थान पर रही।

सुपर शॉर्ट फिल्म- मूवी ‘कोटपा’ प्रथम रही, साथ ही डरो मत, थोड़ा सा रनरअप रही।

छत्तीसगढ़ी शॉर्ट फिल्म- ‘एक्सीजेंसी’ मूवी फर्स्ट रही, मूवी ‘निम्मो’ दूसरे स्थान पर रही।

इनहॉउस श्रेणी- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालोद फर्स्ट और सरगुजा की फिल्म द्वितीय रही।

स्पेशल ज्यूरी अवार्ड- काकभगोड़ा, और कितने भानु, बीइंग ह्यूमन, साइबर क्राइम, रोंगो को मिला।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com