शह मात The Big Debate: ‘बैज कन्वर्टेड हैं’..किस-किस को ये शक? क्या दीपक बैज से उनका धर्म पूछना जायज है? देखिए पूरी रिपोर्ट
CG Politics: 'बैज कन्वर्टेड हैं'..किस-किस को ये शक? क्या दीपक बैज से उनका धर्म पूछना जायज है? देखिए पूरी रिपोर्ट
CG Politics | Photo Credit: IBC24
- अरविंद नेताम ने दीपक बैज पर धर्म परिवर्तन का आरोप लगाया
- RSS के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद नेताम कांग्रेस के निशाने पर
- भाजपा ने भी आरोपों को आगे बढ़ाते हुए कांग्रेस को घेरा
रायपुर: CG Politics बस्तर में धर्मांतरण पर सियासी धार और तकरार तेज है। लड़ाई अब निजी स्तर पर पहुंचने लगी है। अरविंद नेताम और केदार कश्यप जैसे नेताओं ने, अब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज पर सीधा अटैक किया। नेताम ने शक जाहिर करते हुए कहा कि बैज तो खुद भी कन्वर्टेड हो चुके हैं। सियासी गलियारे में आरोप-प्रत्यारोप नई बात नहीं है लेकिन अब धर्मांतरण के गंभीर आरोप पर्सनल धर्म पूछने जैसी सीमा रेखा तक पहुंच चुके हैं।
CG Politics कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम के RSS वर्ग में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के बाद छत्तीसगढ़ की सियासी खलबली मच गई है। दरअसल, नागपुर में संघ के कार्यकर्ता विकास वर्ग के समापन कार्यक्रम में अरविंद नेताम ने बस्तर में धर्मांतरण, नक्सलवाद पर मुखरता के साथ बातें रखीं थी। जिसके बाद वो कांग्रेस के निशाने पर आ गए। खैर नागपुर से वापसी के बाद अरविंद नेताम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर RSS के तारीफ में कसीदे गढ़े तो पीसीसी चीफ दीपक बैज पर कन्वर्ट होने का आरोप लगाया।
पहले नागपुर फिर रायपुर में अरविंद नेताम ने धर्मांतरण को लेकर कांग्रेस पर सवाल खड़े किए तो बीजेपी ने भी मौके पर चौका मारते हुए बैज पर मतांतरित होने और कांग्रेस पर धर्मांतरण कराने वालों का साथ देने का आरोप लगाया। नेताम और बीजेपी के बयान से तिलमिलाए दीपक बैज ने खुद मोर्चा संभाला और जवाब दिया कि नेताम RSS मुख्यालय जाकर RSS की ही भाषा बोलेंगे।
कुल मिलाकर कांग्रेस जहां अपने पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम का संघ के करीब जाना नहीं पचा पा रही है और उन पर संघ की भाषा बोलने का आरोप लगाते हुए निशाना साध रही है, तो खुद अरविंद नेताम ने दीपक बैज के कन्वर्ट होने का आरोप मढ़ कर नई सियासी बहस छेड़ दी है।

Facebook



