शह मात The Big Debate: ‘बैज कन्वर्टेड हैं’..किस-किस को ये शक? क्या ​दीपक बैज से उनका धर्म पूछना जायज है? देखिए पूरी रिपोर्ट

CG Politics: 'बैज कन्वर्टेड हैं'..किस-किस को ये शक? क्या ​दीपक बैज से उनका धर्म पूछना जायज है? देखिए पूरी रिपोर्ट

शह मात The Big Debate: ‘बैज कन्वर्टेड हैं’..किस-किस को ये शक? क्या ​दीपक बैज से उनका धर्म पूछना जायज है? देखिए पूरी रिपोर्ट

CG Politics | Photo Credit: IBC24

Modified Date: June 7, 2025 / 11:47 pm IST
Published Date: June 7, 2025 11:47 pm IST
HIGHLIGHTS
  • अरविंद नेताम ने दीपक बैज पर धर्म परिवर्तन का आरोप लगाया
  • RSS के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद नेताम कांग्रेस के निशाने पर
  • भाजपा ने भी आरोपों को आगे बढ़ाते हुए कांग्रेस को घेरा

रायपुर: CG Politics बस्तर में धर्मांतरण पर सियासी धार और तकरार तेज है। लड़ाई अब निजी स्तर पर पहुंचने लगी है। अरविंद नेताम और केदार कश्यप जैसे नेताओं ने, अब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज पर सीधा अटैक किया। नेताम ने शक जाहिर करते हुए कहा कि बैज तो खुद भी कन्वर्टेड हो चुके हैं। सियासी गलियारे में आरोप-प्रत्यारोप नई बात नहीं है लेकिन अब धर्मांतरण के गंभीर आरोप पर्सनल धर्म पूछने जैसी सीमा रेखा तक पहुंच चुके हैं।

Read More: MP Constable Recruitment Scam : पुलिस आरक्षक भर्ती 2023 में गड़बड़ी करने वालों की अब खैर नहीं, सीएम मोहन यादव ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश 

CG Politics कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम के RSS वर्ग में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के बाद छत्तीसगढ़ की सियासी खलबली मच गई है। दरअसल, नागपुर में संघ के कार्यकर्ता विकास वर्ग के समापन कार्यक्रम में अरविंद नेताम ने बस्तर में धर्मांतरण, नक्सलवाद पर मुखरता के साथ बातें रखीं थी। जिसके बाद वो कांग्रेस के निशाने पर आ गए। खैर नागपुर से वापसी के बाद अरविंद नेताम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर RSS के तारीफ में कसीदे गढ़े तो पीसीसी चीफ दीपक बैज पर कन्वर्ट होने का आरोप लगाया।

 ⁠

Read More: Sitamarhi News: चॉकलेट चोरी के आरोप में पांच लड़कों को चप्पलों की माला पहनाकर निर्वस्त्र घुमाया, दुकानदार सहित तीन गिरफ्तार 

पहले नागपुर फिर रायपुर में अरविंद नेताम ने धर्मांतरण को लेकर कांग्रेस पर सवाल खड़े किए तो बीजेपी ने भी मौके पर चौका मारते हुए बैज पर मतांतरित होने और कांग्रेस पर धर्मांतरण कराने वालों का साथ देने का आरोप लगाया। नेताम और बीजेपी के बयान से तिलमिलाए दीपक बैज ने खुद मोर्चा संभाला और जवाब दिया कि नेताम RSS मुख्यालय जाकर RSS की ही भाषा बोलेंगे।

Read More: Sexy Video: डीपनेक ब्लाउज.. सेक्सी अदाएं, देसी भाभी ने अपनी अदाओं से लूट ली महफिल, वीडियो देख आप भी मलने लगे आंखें 

कुल मिलाकर कांग्रेस जहां अपने पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम का संघ के करीब जाना नहीं पचा पा रही है और उन पर संघ की भाषा बोलने का आरोप लगाते हुए निशाना साध रही है, तो खुद अरविंद नेताम ने दीपक बैज के कन्वर्ट होने का आरोप मढ़ कर नई सियासी बहस छेड़ दी है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।