Janjgir-Champa Road Accident/ Image Credit: IBC24 File Photo
सीतामढ़ी: Sitamarhi News, बिहार के सीतामढ़ी जिले में एक किराना दुकान से चॉकलेट चुराने के आरोप में पांच लड़कों को चप्पलों की माला पहनाकर निर्वस्त्र कर घुमाने की घटना सामने आई है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
यह घटना बृहस्पतिवार को हुई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित हुआ। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुकानदार, उसके बेटे और एक अन्य ग्रामीण को गिरफ्तार कर लिया है।
सीतामढ़ी सदर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) रामकृष्ण ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “पीड़ितों के चेहरे पर चूना लगाया गया था और उन्हें पीटे जाने की भी बात सामने आई है।” उन्होंने बताया कि सभी पीड़ितों का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया है और उनके मानसिक स्वास्थ्य के लिए परामर्शदाताओं की भी व्यवस्था की गई है।
read more: दिल्ली जीएम ओपन 2025: सोगरवाल ने जीएम करेन को हराया; नारायणन ने सिद्धार्थ को दी मात