शह मात The Big Debate: धर्मांतरण गैंग का खेल..सिस्टम में स्लीपर सेल! धर्मांतरण की आंधी को रोकना क्या अब मुमकिन नहीं है? देखिए पूरी रिपोर्ट

Conversion In CG: धर्मांतरण गैंग का खेल..सिस्टम में स्लीपर सेल! धर्मांतरण की आंधी को रोकना क्या अब मुमकिन नहीं है? देखिए पूरी रिपोर्ट

Edited By :  
Modified Date: June 16, 2025 / 11:27 PM IST
,
Published Date: June 16, 2025 11:27 pm IST
शह मात The Big Debate: धर्मांतरण गैंग का खेल..सिस्टम में स्लीपर सेल! धर्मांतरण की आंधी को रोकना क्या अब मुमकिन नहीं है? देखिए पूरी रिपोर्ट
HIGHLIGHTS
  • धर्मांतरण को समर्थन देने का संगीन आरोप
  • एसडीएम और तहसीलदार पर नाम लगाए आरोप
  • कांग्रेस ने किया हमला, बीजेपी ने दी सफाई

रायपुर: Conversion In CG छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण पर जारी महाभारत थमने का नाम नहीं ले रही है। खासकर बस्तर और सरगुजा के आदिवासी बहुल इलाकों में धर्मांतरण गैंग की घुसपैठ इस कदर तेज हो चुकी है कि अक्सर टकराव की स्थिति बन रही है। इसी बीच एक और अहम प्वाइंट नोट करने लायक है। हिंदू संगठनों का ये खुला आरोप है कि बलरामपुर जैसे इलाकों में जहां डेमोग्राफी चेंज हो चुकी है। वहां धर्मांतरण के पक्ष में खड़ी दिख रही है सरकारी मशीनरी। ये आरोप बेहद संगीन है और धर्मांतरण से बन रहे जटिल हालात की तरफ इशारा कर रहे हैं। सवाल है क्या जमीनी सच्चाई वाकई ऐसी हो चुकी है, जहां प्रशासन में बैठे लोग धर्मांतरण कराने वालों का साथ देने लगे हैं?

Read More: Ayodhya News: रीलबाजों को खुली चेतावनी, अब राम नगरी में बनाया वीडियो तो सबक सिखाएंगे संत समाज 

Conversion In CG अब तक छत्तीसगढ़ में एक धर्म विशेष के लोगों पर धर्मांतरण का आरोप लगता आया है, लेकिन अब छत्तीसगढ़ प्रशासन के अधिकारियों पर भी धर्मांतरण को श्रय देने का आरोप लग रहा है। ताजा मामला बलरामपुर का है। जहां हिंदू संगठनों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर सरकारी अधिकारियों के खिलाफ न सिर्फ नारेबाजी की बल्कि कलेक्टर के नाम ज्ञापन भी सौंपा हिंदू सगंठनो का आरोप है कि राजपुर क्षेत्र में धर्मांतरण का खेल चल रहा है जहां पर भोले भाले आदिवासी परिवारों को प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराया जा रहा है। इस पूरे मामले में एसडीएम पर आरोप लगा है कि उन्होंने सभा करने के लिए अनुमति दी है जबकि तहसीलदार ने कार्रवाई के दौरान पंचनामा बनाने से इनकार कर दिया था। और इसी वजह से हिंदू संगठन ने ये विरोध प्रदर्शन किया है।

Read More: Iran Israel War: लाइव न्यूज पढ़ रही थी सरकारी न्यूज चैनल की एंकर, तभी इजरायल ने कर दिया हमला, मची अफरातफरी, देखें ये वीडियो 

इस मामले के सामने आने के बाद कांग्रेस को बैठे-बिठाए मुद्दा मिल गया और उसने बीजेपी सरकार की नीयत पर सवाल उठाए, तो इधर बीजेपी ने विधि सम्मत कार्रवाई का भरोसा दिया है बस्तर और सरगुजा इन दोनों संभाग में हिंदू संगठन अब खुलकर ये आरोप लग रहा है कि इस इलाके की डेमोग्राफी बदल चुकी है। सवाल ये है कि असली सच्चाई क्या इसके करीब है और क्या अब सिस्टम में तैनात लोग भी धर्मांतरण का साथ देने लगे हैं? अगर इसमें कुछ भी सच्चाई है तो जरूरी है कि सरकार हस्तक्षेप करे और उचित कदम उठाए।

छत्तीसगढ़ धर्मांतरण विवाद क्या है?

छत्तीसगढ़ के आदिवासी इलाकों में कुछ हिंदू संगठनों का आरोप है कि ईसाई मिशनरियों द्वारा भोले-भाले आदिवासियों का धर्मांतरण किया जा रहा है, और अब इसमें कुछ प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल हो रहे हैं।

क्या छत्तीसगढ़ प्रशासन पर धर्मांतरण में लिप्त होने का आरोप सच है?

इसकी जांच चल रही है। फिलहाल एसडीएम और तहसीलदार पर सभा की अनुमति देने और पंचनामा न बनाने जैसे आरोप लगाए गए हैं, जिसकी पुष्टि सरकार या अदालत से ही हो पाएगी।

"धर्मांतरण" को लेकर छत्तीसगढ़ में क्या कानून है?

छत्तीसगढ़ में "धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम" लागू है, जिसके तहत प्रलोभन, दबाव या धोखे से धर्मांतरण अपराध है और सजा का प्रावधान है।