तेल अवीव: Iran Israel War: इजरायली वायु सेना ने ईरान स्टेट ब्रॉडकास्टर एजेंसी IRIB के कार्यालयों पर तहरान में हवाई हमला किया है। ईरान के सरकारी टेलीविज़न चैनल Islamic Republic of Iran Broadcasting की बिल्डिंग पर सीधे हमला हुआ, जब एक लाइव न्यूज बुलेटिन ऑन-एयर था। एंकर न्यूज बुलेटिन पढ़ रहीं थी, तभी चैनल की बिल्डिंग पर हमला हो गया। अफरा-तफरी मच गई। एंकर को अपनी सीट छोड़कर भागना पड़ा। हमले के बाद सरकारी टेलीविजन ने सीधा प्रसारण अचानक रोक दिया। हालांकि कुछ देर में ही पूर्व में रिकॉर्ड किए गए कार्यक्रमों का प्रसारण होने लगा। ईरानी सरकारी टेलीविजन संवाददाता ने कहा कि ‘मातृभूमि के खिलाफ (हो रही) आक्रमकता की आवाजों’ के आने के बाद स्टूडियो धूल से भर गया था।
Iran Israel War: जानकारी के अनुसार, ईरानी एंकर सहार इमामी जब खबर पढ़ रही थीं, तभी जोरदार धमाका हुआ और स्टूडियो हिल गया। उन्हें तुरंत बुलेटिन बीच में छोड़कर बाहर भागना पड़ा। पीछे से “अल्लाह-हू-अकबर” की आवाजें सुनाई दे रही थीं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस हमले के बाद ईरान और इजरायल दोनों देशों में नागरिक दहशत में हैं और सुरक्षित ठिकानों की तलाश कर रहे हैं।
बता दें कि इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने इससे पहले IRIB के मुख्यालय के क्षेत्र में रहने वाले लोगों को तत्काल अलर्ट जारी किया था। साथ ही इजरायल के रक्षा मंत्री इस्राएल कट्ज़ ने कहा, “ईरानी प्रचार और उकसावे का माध्यम खत्म होने जा रहा है।” यह हमला ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव के बीच हुआ है।
فوری: گزارشها حاکی از اصابت موشک به صدا و سیمای جمهوری اسلامی است.
BREAKING: A strike has reportedly hit Iran’s state broadcaster IRIB. https://t.co/rLvs2RyeQu pic.twitter.com/u1phwj0LI1— Aidin (@Aidin_FreeIran) June 16, 2025