Cyclone Michaung In Chhattisgarh: प्रदेश में दिख रहा चक्रवात मिचौंग का रौद्र रूप! इन इलाकों में हो रही बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता…

Cyclone Michaung In Chhattisgarh: प्रदेश में उत्तर भारत और मध्य भारत में मौसमी बदलाव का असर छत्तीसगढ़ में भी पड़ रहा है।

Cyclone Michaung In Chhattisgarh: प्रदेश में दिख रहा चक्रवात मिचौंग का रौद्र रूप! इन इलाकों में हो रही बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता…

Cyclone Michaung In Chhattisgarh

Modified Date: December 5, 2023 / 11:05 am IST
Published Date: December 5, 2023 11:03 am IST

Cyclone Michaung In Chhattisgarh: रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदल गया है। बता दें कि प्रदेश में उत्तर भारत और मध्य भारत में मौसमी बदलाव का असर छत्तीसगढ़ में भी पड़ रहा है। जहां सर्दियों ने अपना सितम ढाना शुरू कर दिया है। वहीं बंगाल की खाड़ी में एक नए चक्रवाती तूफान ने दस्तक देना शुरू ​कर दिया है। यह चक्रवाती तूफान मिचौंग नाम का है जो अब छत्तीसगढ़ के भी मौसम का हाल बिगाड़ रहा है। बताया जा रहा है कि च्रकवाती तूफान मिचौंग दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में पहुंच रहा है।

Read more:Parliament Winter Session Live: ससंद के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन आज, इन प्रमुख मुद्दों पर होगी चर्चा… 

आज दोपहर तक तट से टकराएगा चक्रवाती तुफान

मिली जानकारी के मुताबिक बंगाल की दक्षिणपूर्व खाड़ी और उससे सटे हुए दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र अब कम दवाब वाले इलाके में पूरी तरह से तब्दील हो गया है, जिसकी वजह से चक्रवाती तूफान आने का खतरा बढ़ता जा रहा है। तूफान के धीरे-धीरे तेज होने और लगभग उत्तर की ओर लगभग समानांतर और दक्षिण आंध्र प्रदेश तट के करीब बढ़ने की संभावना है और अधिकतम निरंतर हवा की गति बढ़ रही है। इसके साथ ही एक गंभीर चक्रवाती तूफान मिचौंग के रूप में 90-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पांच दिसंबर यानी आज दोपहर के दौरान बापटला के करीब, नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच दक्षिण आंध्र प्रदेश तट को पार कर जाएगा।

 ⁠

Read more:CM Face meeting: सीएम फेस को लेकर पीएम मोदी ने बुलाई अहम बैठक, इन नामों पर लग सकती है मुहर…!

प्रदेश के इन शहरो में चक्रवाती तुफान ने मचाया कोहराम

Cyclone Michaung In Chhattisgarh: पेंड्रा, राजिम, कांकेर, भानुप्रतापपुर, केशकाल, सुकमा, दंतेवाड़ा और अंबिकापुर जिले में भी मौसम का मिजाज बदल गया है। इन जगहों में सुबह से हल्की बारिश हो रही है। ठंडी हवाओं ने इलाके में ठिठुरन बढ़ा दी है। राजिम में सुबह से हो रही बारिश से किसानों को परेशानी हो रही है। धान भीगने से बचाने के लिए किसान त्रिपाल लगा रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार बताया जा रहा है कि आज दिनभर बारिश होने की संभावनाएं है। किसानों को इस हल्की बारिश के कारण धान की चिंता सताई जा रही है, कि कहीं उनकी कटी फसल खराब न हो जाएं।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में