Jaggi Murder Case Update: Two convicts surrender in special court of Raipur

Jaggi Murder Case Update : जग्गी हत्याकांड के शूटर सहित दो लोगों ने कोर्ट में किया सरेंडर, ढेबर सहित पांच दोषियों को सुप्रीम कोर्ट से राहत

जग्गी हत्याकांड के शूटर सहित दो लोगों किया कोर्ट में किया सरेंडर : Jaggi Murder Case Update: Two convicts surrender in special court of Raipur

Edited By :   Modified Date:  April 15, 2024 / 04:51 PM IST, Published Date : April 15, 2024/4:49 pm IST

रायपुरः Jaggi Murder Case Update : NCP नेता रामावतार जग्गी मर्डर केस के दो दोषियों ने सोमवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। सरेंडर करने वालों में शूटर चिमन सिंह और विनोद सिंह राठौर शामिल है। दोनों दोषियों ने रायपुर में विशेष न्यायाधीश पंकज कुमार सिन्हा की कोर्ट में आत्मसर्मपण किया है। इधर, इसी मामले के पांच दोषियों को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने राहत देते हुए सरेंडर के लिए तीन हफ्ते का अतिरिक्त समय दिया है।

Read More : Arun Govil on Changing the Constitution : संविधान बदलने को लेकर ये क्या बोल गए अरुण गोविल? जमकर वायरल हो रहा वीडियो, सपा ने भी कर दिया पलटवार 

Jaggi Murder Case Update बता दें कि जग्गी हत्याकांड मामले में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने 4 अप्रैल को 27 दोषियों की अपील खारिज कर दी थी और उनकी उम्रकैद की सजा को बरकरार रखा था। इसके बाद दोषियों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। सुप्रीम कोर्ट ने इस हत्याकांड के पांच दोषियों को सरेंडर के लिए 3 सप्ताह का अतिरिक्त समय दिया है। इनमें क्राइम ब्रांच के प्रभारी रहे आरसी त्रिवेदी, तत्कालीन मौदहापारा थाना प्रभारी वीके पांडे, CSP कोतवाली अमरीक सिंह गिल, सूर्यकांत तिवारी सहित मेयर एजाज ढेबर के भाई याहया ढेबर शामिल है।

Read More : Lok Sabha Chunav 2024: सीएम ममता बनर्जी ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- देश की आजादी की रक्षा के लिए BJP को हटाना होगा

2003 में हुई थी NCP नेता की हत्या

4 जून 2003 को एनसीपी नेता रामावतार जग्गी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में 31 अभियुक्त बनाए गए थे। जिनमें से दो बुलटू पाठक और सुरेंद्र सिंह सरकारी गवाह बन गए थे। 29 आरोपितों पर केस चला। इस मामले के मुख्य आरोपित पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी को छोड़कर शेष 27 आरोपितों को सजा हुई थी। इनमें तीन पुलिस अधिकारी भी शामिल थे।

 

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp