Janjgir-Champa News : शादी के बाद से ही इस बात के लिए परेशान करता था पति, परिवार वाले भी देते थे साथ, थाने तक पहुंचा मामला तो…

9 people arrested including husband and father-in-law for dowry harassment शादी के बाद से ही इस बात के लिए परेशान करता था पति, परिवार वाले भी देते थे साथ, थाने तक पहुंचा मामला तो...

  •  
  • Publish Date - February 19, 2023 / 07:08 PM IST,
    Updated On - February 19, 2023 / 07:13 PM IST

9 people arrested including husband and father-in-law for dowry harassment

9 people arrested including husband, father-in-law for dowry harassment: जांजगीर-चाम्पा। अकलतरा पुलिस ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने वाले पति, ससुर, डेढ़सास, देवर, ननन्द समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं और सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। मामला कोटमीसोनार गांव का है।

read more: Jashpur Crime news: पिता की इन हरकतों से परेशान बेटे ने उठाया खौफनाक कदम, वजह सुनकर रह जाएंगे दंग

युवती से की मारपीट

दरअसल, पीड़िता ने अकलतरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, कि उसकी शादी 2021 में कोटमीसोनार गांव के रहने वाले सत्या धुरी से हुई थी। इसके बाद से पति सत्या धुरी, ससुर गौतम पुरी, डेढ़सास सत्यभामा, ननन्द सरवरी, देवर मनीष और सनीश, उसे बाइक एवं रुपये के लिए प्रताड़ित करते थे। इस दौरान 17 फरवरी को सभी ने मिलकर पीड़िता से गाली-गलौज कर मारपीट की। मारपीट से पीड़िता को चोट आई है। इसके बाद पीड़िता ने तंग आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

read more: Jashpur Crime news: पिता की इन हरकतों से परेशान बेटे ने उठाया खौफनाक कदम, वजह सुनकर रह जाएंगे दंग

सभी आरोपी गिरफ्त में

रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 498, 294, 506, 323, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी पति सत्या धुरी, ससुर गौतम धुरी, डेढ़सास सत्यभामा, ननन्द सरवरी धुरी, देवर मनीष और सनीश धुरी को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही, सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें