Raipur news: रायपुर जेल में हुई मारपीट से टूटा पैर! पति को ठेले में लेकर थाने पहुंची महिला

Raipur jail news, file image: दरअसल, जेल में पदस्थ आरक्षक नेतराम नाकतोड़े पर आरोप है कि उन्होंने बंदियों के साथ मिलकर श्याम देशमुख को पीटा। इससे उसका एक पैर टूट गया और शरीर पर चोटों के निशान हैं। पुलिस की इस बेरुखी के खिलाफ आज समाज का गुस्सा सड़क पर उतर आया।

Raipur news: रायपुर जेल में हुई मारपीट से टूटा पैर! पति को ठेले में लेकर थाने पहुंची महिला

Raipur jail news, file image


Reported By: Star Jain,
Modified Date: June 7, 2025 / 08:22 pm IST
Published Date: June 7, 2025 7:13 pm IST
HIGHLIGHTS
  • जेल में पदस्थ आरक्षक नेतराम नाकतोड़े पर आरोप
  • घायल श्याम देशमुख की पत्नी ने अपने पति को ठेले पर बैठाकर न्याय की गुहार लगाई
  • FIR की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे समाजजन

रायपुर:  Raipur news, पैर टूट गया, FIR नहीं हुई… अब पत्नी ठेले पर घायल पति को लेकर निकली न्याय की तलाश में।समाज से जुड़े मामले में जेल गए श्याम देशमुख के साथ जेल के अंदर हुई बेरहम मारपीट की घटना को हुए 24 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन गंज थाना पुलिस ने अब तक FIR दर्ज नहीं की है।

दरअसल, जेल में पदस्थ आरक्षक नेतराम नाकतोड़े पर आरोप है कि उन्होंने बंदियों के साथ मिलकर श्याम देशमुख को पीटा। इससे उसका एक पैर टूट गया और शरीर पर चोटों के निशान हैं। पुलिस की इस बेरुखी के खिलाफ आज समाज का गुस्सा सड़क पर उतर आया। घायल श्याम देशमुख की पत्नी ने अपने पति को ठेले पर बैठाकर समाज के लोगों के साथ न्याय की गुहार लगाई।

यह काफिला गंज थाना की ओर रवाना हुआ, जहां समाजजन FIR की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। जब हमारे संवाददाता स्टार जैन ने मौके का जायजा लिया तो बताया गया कि पत्नी-बच्चों की फोटो दिखाकर धमकी दी गई । श्याम देशमुख ने बताया कि उन्हें जेल में नेतराम नाकतोड़े ने साजिश के तहत कैदियों से पिटवाया। “उन्होंने मेरी पत्नी और बच्चों की फोटो दिखाकर धमकाया, कहा कि अगर समाज भवन की चाबी नहीं दी तो तेरे परिवार का भी यही हाल होगा। इसके बाद पीठ और पैरों पर बुरी तरह मारा गया। पैर में इतनी चोट आई कि अब चलने लायक भी नहीं रहा।”

 ⁠

read more: दिल्ली: रिश्वत लेने के मामले में ट्रैफिक पुलिस के कर्मी को 4 साल की जेल

read more:  Bhopal Crime: बेटे की मौत का सदमा नहीं सह पाई मां, फांसी लगाकर दी जान, तीन महीने पहले इस वजह से युवक ने की थी खुदकुशी


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com