Arrested for threatening the sarpanch of Kera village by posing as a fake CBI officer
Threatened Sarpanch-Secretary by becoming fake CBI officer
जांजगीर चांपा। जिले के नवागढ़ ब्लॉक के केरा गांव के सरपंच लोकेश शुक्ला को फर्जी CBI ऑफिसर बनकर धमकी देने एवं रुपए की मांग करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी भूपेंद्र यादव को यूपी के झांसी से गिरफ्तार किया गया है।
दरअसल, केरा गांव के सरपंच लोकेश शुक्ला को 2 जुलाई को मोबाइल नंबर पर राकेश कुमार गुप्ता सचिवालय मंत्रालय रायपुर के नाम से फोन आया और कहा कि वह सीबीआई ऑफिसर है। 10 से 20 लोगों ने सरपंच के खिलाफ CM के अभिव्यक्ति टोल फ्री नंबर पर शिकायत की है। इस पर टीम आकर जांच करेगी और इस पर उसने रुपये की मांग कर धमकी दी। इसकी रिपोर्ट पर नवागढ़ थाने में आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 384, 419, 506 के तहत FIR दर्ज किया गया था।
पुलिस ने यूपी के झांसी से फर्जी सीबीआई अफसर धमकाने वाले को आरोपी भूपेंद्र यादव को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। गौरतलब है कि आरोपी भूपेंद्र ने नवागढ़ ब्लॉक में ही 57 पंचायतों को फ़ोन किया था और धमकाने एवं रुपए की मांग की थी। उसके द्वारा सरपंच-सचिव को फोन करके टारगेट किया जाता था और उगाही की जाती थी। IBC24 से राजकुमार साहू की रिपोर्ट