Reported By: Rajkumar Sahu
,Attack on Thana Incharge in Janjgir Latest Updates
This browser does not support the video element.
Attack on Thana Incharge in Janjgir Latest Updates: जांजगीर-चाम्पा: पुलिस पर हमला करने और सरकार कामकाज में दखल देने वाले दबंगो के साथ पुलिस अब सख्ती से पेश आ रही हैं। इस मामले में पुलिस ने फरार चार और आरोपियों को हिरासत में लिया हैं। मुख्य आरोपी शांतुनु सांडे की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने विवेक सांडे, लव सांडे, दीपांशु सांडे और दिलेश्वर साहू का सड़क पर जुलूस निकाला।
Attack on Thana Incharge in Janjgir Latest Updates: दरअसल, काठापाली गांव में दो पक्षों में विवाद के बाद पुलिस ने एक पक्ष का मुलाहिजा किया था। यहां दूसरे पक्ष का मुलाहिजा के बाद लौटते वक्त आरक्षक और ग्रामीणों से बदमाशों ने मारपीट की थी। आरक्षक की सूचना के बाद बलौदा टीआई अशोक वैष्णव और पुलिसकर्मी पहुंचे, जहां बदमाशों ने टीआई के साथ गाली-गलौज की, फिर टीआई ने एक बदमाश को थप्पड़ जड़ा तो बदमाशों ने भी टीआई और पुलिसकर्मियों से मारपीट की। पुलिस ने दो नामजद और अन्य आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज किया था।